IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: बड़ी जीत की ओर टीम इंडिया, बस इस 'आफत' से निपटना जरूरी, जानिए कैसा रहा मैच का दूसरा दिन
India vs Bangladesh 1st Test Day 2 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन टीम इंडिया 404 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: बड़ी जीत की ओर टीम इंडिया, बस इस 'आफत' से निपटना जरूरी, जानिए कैसा रहा मैच का दूसरा दिन (BCCI)
IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: बड़ी जीत की ओर टीम इंडिया, बस इस 'आफत' से निपटना जरूरी, जानिए कैसा रहा मैच का दूसरा दिन (BCCI)
India vs Bangladesh 1st Test Day 2 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन टीम इंडिया 404 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी पहली पारी में 86 रनों का योगदान दिया. दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने 58 और कुलदीप यादव ने 40 रनों की जुझारू पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर को 400 के करीब पहुंचाया. भारत के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश अभी टीम इंडिया से 271 रन पीछे है.
रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच हुई अच्छी पार्टनरशिप
मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे. मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने अपने खाते में सिर्फ 4 रन जोड़े और अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने 86 रन बनाए और इबादत हुसैन का शिकार बने. अय्यर का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर दो नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव थे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 8वें विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ दिया. हालांकि, अर्धशतक जड़ने के बाद अश्विन और ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 58 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए.
उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने पार कराया 400 रनों का आंकड़ा
अश्विन का विकेट गिरने के थोड़ी ही देर बाद कुलदीप यादव भी 40 रनों की अहम पारी खेलकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर LBW हो गए. हालांकि, इन अश्विन और कुलदीप के स्कोर की बदौलत ही टीम इंडिया 400 के आंकड़े के पास पहुंच पाई. इन दोनों के आउट होने के बाद उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने मिलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. टीम इंडिया का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा, वे 4 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर आउट हुए थे. उमेश यादव 15 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. इबादत हुसैन और खालिद अहमद के खाते में 1-1 विकेट आया.
बुरी तरह से लड़खड़ाई बांग्लादेश की पहली पारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीम इंडिया के 404 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक का सामना नहीं कर पाया. बांग्लादेश के लिए आज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. उनके अलावा लिटन दास ने 24, जाकिर हसन ने 20, नुरुल हसन ने 16 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने आए नजमुल हुसैन शंतो बिना खाता खोले आउट हो गए. यासिर अली के बल्ले से 4, कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले. टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले तैजुल इस्लाम भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं मेहदी हसन मिराज
मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए आज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाया. वहीं दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को आज कोई विकेट नहीं मिला. बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 133 रन बनाए लिए हैं और वे टीम इंडिया से अभी भी 271 रन पीछे हैं. बताते चलें कि जिस तरह से मेहदी हसन ने वनडे सीरीज में बल्लेबाजी की थी, उसे ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद उन्हें जल्दी आउट करना होगा, वरना वे भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.
05:25 PM IST