INDIA T20 World Cup Next Match: टीम इंडिया का अगला मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा? क्या है मौसम का रुख
ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अबतक चार मैच खेले, जिसमें से उसने 3 मैचों में जीत दर्ज की. ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया केवल दक्षिण अफ्रीका से हारी है. वहीं दूसरे पायदान पर 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका काबिज है.
ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के मैदान पर यह भिड़ंत होगी. यह मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा. एक तरफ जहां बांग्लादेश के साथ जीत दर्ज कर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाली टीम जिम्बाब्वे के लिए भारत का मुकाबला आसान नहीं होगा.
ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत
ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अबतक चार मैच खेले, जिसमें से उसने 3 मैचों में जीत दर्ज की. ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया केवल दक्षिण अफ्रीका से हारी है. वहीं दूसरे पायदान पर 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका काबिज है.
जिम्बाब्वे पिछला दो मुकाबला हारा
टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे का पहला मुकाबला बारिश के चलते नहीं हो पाया था, जो कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होना था. उसके बाद जिम्बाब्वे ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया था. लेकिन अगले दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत में अच्छी थी. क्वालिफाइंग राउंड में टीम ने आयरलैंड और स्कॉटलैंड को हराया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
संभावित जिम्बाब्वे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), रायन बर्ल, रेजिस चकाब्वा, टेंडई चतारा, ब्रैड एवंस, ल्यूग जॉन्गवे, वेस्ले मधेवीरे, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड एनगरावा, मिल्टन शुंबा और सिकंदर रजा.
भारत और जिम्बाब्वे के मुकाबले
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी बार टी20 मुकाबला 2015 और 2016 में हुआ था. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए, जिसमें से 3 मैच भारत ने और 2 मैच जिम्बाब्वे ने जीते थे.
रविवार को कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम
मैक्सीमम टेंपरेचर: 23 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेंपरेचर: 13 डिग्री सेल्सियस
बारिश की संभावना: 12%
हवाओं की गति रहेगी: 8 Km/h
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST