पैरा एशियन गेम्स में भारत ने लगाया मेडल्स का शतक, पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के खिलाड़ियों ने हांग्जो पैरा एशियाई खेलों में अपना 100 पदक जीते. भारत ने 26 गोल्ड, 29 रजत और 45 कांस्य पदक जीते हैं. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ 2018 में जीते गए 72 पदक थे (15 गोल्ड, 24 रजत और 33 कांस्य पदक).
भारत ने 26 गोल्ड, 29 रजत और 45 कांस्य पदक जीते हैं.
भारत ने 26 गोल्ड, 29 रजत और 45 कांस्य पदक जीते हैं.
भारत के पैरा-एथलीटों ने शनिवार को इतिहास रच दिया. भारत के खिलाड़ियों ने हांग्जो पैरा एशियाई खेलों में अपना 100 पदक जीते. भारतीय पैरा एथलीटों ने पहली बार 100 पदक का आंकड़ा छुआ है, जिससे यह उनका अब तक का सबसे सफल पैरा एशियाई खेलों का अभियान बन गया है. एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारतीय पैरा एथलीटों की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने X प्लेटफॉर्म पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
भारत ने 26 गोल्ड, 29 रजत और 45 कांस्य पदक जीते हैं. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ 2018 में जीते गए 72 पदक थे (15 गोल्ड, 24 रजत और 33 कांस्य पदक). इस बार भारत ने पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'एशियाई पैरा खेलों में 100 पदक! अपूर्व आनंद का क्षण. यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है. यह उल्लेखनीय मील का पत्थर हमारे दिलों को अत्यधिक गर्व से भर देता है. मैं अपने अविश्वसनीय एथलीटों, कोचों और उनके साथ काम करने वाली संपूर्ण सहायता प्रणाली के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करता हूं. ये जीतें हम सभी को प्रेरित करती हैं और एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करती हैं कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2023
पदक विजेताओं की पूरी सूची
गोल्ड
मौजूदा पैरा चैंपियन सुमित अंतिल ने हांग्जो एशियाई पैरा खेलों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 73.29 मीटर के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पदक जीता. सुंदर ने खेलों में अपनी जीत के दौरान एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 68.60 मीटर भाला फेंका और 67.79 मीटर के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके अलावा प्राची यादव पैरा खेलों में पैरा कैनो में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय भी बनीं.
रजत
16 वर्षीय ने भारत के लिए खेलों का पहला पैरा-शूटिंग पदक जीता. यहां रजत पदक के साथ रुद्रांश के लिए एक शानदार वर्ष समाप्त हुआ. सिमरन ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 100 मीटर के साथ-साथ टी12 वर्गीकरण में 200 मीटर में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता. दो बार के पैरालिंपिक पदक विजेता मरियप्पन ने सीजन की सर्वश्रेष्ठ 1.80 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता.
कांस्य
नित्या ने भारत के लिए खेलों का 73वां पदक जीता, जिसका मतलब है कि यह आधिकारिक तौर पर भारत का सबसे सफल पैरा एशियाई खेलों का अभियान था. भारत की सबसे प्रतिष्ठित पैरा-एथलीटों में से एक, एकता 2022 खेलों में कांस्य पदक के साथ समाप्त हुई। उन्होंने 2018 में स्वर्ण पदक जीता था और हाल ही में पैरा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:18 AM IST