Asian Games 2023: भारत ने बजाया एशियन गेम्स में अपना डंका, 28 गोल्ड के साथ खाते में आए कुल 107 मेडल
भारत ने एशियाई खेलों का समापन शानदार प्रदर्शन के साथ किया और अंतिम दिन 12 पदक जीते, जिससे उसके पदकों की संख्या 107 हो गई. 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते.
भारत ने एशियाई खेलों में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते.
भारत ने एशियाई खेलों में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते.
सत्सिकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने बैडमिंटन में ऐतिहासिक पहला गोल्ड मेडल जीता और तीरंदाजी व कबड्डी में दो-दो पदक के साथ भारत ने छह स्वर्ण सहित 12 पदक जीते. 19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते.
एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल
भारत ने एशियाई खेलों का समापन शानदार प्रदर्शन के साथ किया और अंतिम दिन 12 पदक जीते, जिससे उसके पदकों की संख्या 107 हो गई. 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते. वर्ष 1990 में जब चीन ने अपने पहले एशियाई खेलों की मेजबानी की थी, तब देश ने कबड्डी में केवल एक स्वर्ण पदक जीता था. यह एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, कुल पदकों की संख्या 107 है जो पिछले उच्चतम 70 पदकों से बड़े अंतर से अधिक है.
भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
यह एथलीटों, कोचों, सहायक कर्मचारियों और प्रशासकों सहित 963 लोगों के एक दल के वर्षों के पसीने और कड़ी मेहनत से संभव हुआ. जबकि रंकीरेड्डी और शेट्टी ने अपने रैकेट, आर्मबैंड और शेट्टी के मामले में अपनी पसीने से लथपथ शर्ट फेंककर बेतहाशा जश्न मनाया. उन्होंने अपना पहला स्वर्ण जीतने के लिए एक अनुभवी दक्षिण कोरियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराने के बाद के साथ नृत्य किया. वह दहाड़ते हुए दुनिया को बता रहे हैं कि एशियाई खेल अब उनका अधिकार क्षेत्र है.
कोर्ट का भारत के पक्ष में फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुरुष कबड्डी टीम ने एक आधिकारिक त्रुटि पर कोर्ट पर अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन किया, जिससे खेल एक घंटे तक रुका रहा.
अधिकारियों ने समीक्षा के बाद भारतीयों के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके परिणामस्वरूप ईरानी टीमों को कोर्ट पर धरना देना पड़ा. आखिर में भारतीयों को अंक मिलने से मामला सुलझ गया और ईरानी अंकों के नुकसान से नाखुश हो गए, क्योंकि इंडोनेशिया में 2018 संस्करण में चौथे स्थान पर खिसकने के बाद भारत ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया.
कौन सा देश सबसे आगे
शनिवार को भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा, जिसमें 107 - 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य - के अभूतपूर्व समग्र पदक शामिल थे, जो हालांकि चीन के 382 पदकों के विशाल योग से काफी पीछे थे. चीन ने 200 स्वर्ण, 111 रजत और 71 कांस्य जीते हैं. जापान 186 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि कोरिया गणराज्य 190 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
शतरंज में आए दो मेडल
पहलवान दीपक पुनिया ने चार रजत पदकों में से एक जीता और तीरंदाज अभिषेक वर्मा को ठंड और बारिश की स्थिति में खेले गए फाइनल में देवताले से हारने के बाद लगातार दूसरे रजत पदक के साथ खुद को सांत्वना देनी पड़ी. चतुरंगम की भूमि के जादूगरों ने शतरंज में दो रजत पदक जीते. महिला टीम ने मेजबान चीन को पीछे छोड़ते हुए रजत पदक जीता, जबकि कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता.
महिला कबड्डी टीम ने भी 2018 में इंडोनेशिया में पिछले संस्करण में गद्दी से हटने के बाद स्वर्ण पदक जीतकर अपनी गरिमा बहाल की. पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत के लिए छठा स्वर्ण पदक जीता.
महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज
शनिवार को महिला हॉकी टीम ने तीसरे स्थान के मैच में गत चैंपियन जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक मैच जीतकर कुछ गौरव बहाल किया. लेकिन जो बात उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करेगी वह यह कि टीम अगले साल के पेरिस ओलंपिक में जगह पक्की करने में असफल रही. चीन ने फाइनल में कोरिया गणराज्य को हराकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अवसर हासिल कर लिया. 17 साल की तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी ने कांस्य पदक जीता.
सवाल यह है कि इनमें से कितने आगे बढ़ेंगे और अगले साल पेरिस ओलंपिक खेलों में सफल होंगे?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 AM IST