Asian Games 2023 : भारत की Aditi Ashok ने रचा इतिहास! महिला वर्ग में पहली बार मेडल जीता सिल्वर मेडल
भारतीय खिलाड़ी अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल हासिल किया है. आपकों बता दें कि, एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की किसी महिला गोल्फर का ये पहला पदक है.
File Photo
File Photo
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया हुआ है. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल हासिल किया है. आपकों बता दें कि, एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की किसी महिला गोल्फर का ये पहला पदक है. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक रविवार (1 अक्टूबर) को 19वें एशियाई खेलों के अंतिम दौर में अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाईं और गोल्ड से चूक गईं.
भारत के लिए पहला गोल्फ पदक
अदिति ने 21 अंडर के साथ 67-66-61-73 का स्कोर किया. अदिति के लिए व्यक्तिगत रजत पदक एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला गोल्फ पदक है. इस बीच, भारतीय टीम पहले से चौथे स्थान पर खिसक गई और बिना पदक के एशियन गेम्स में अपना सफर खत्म करना पड़ा. यह स्कोरिंग के लिए एक कठिन दिन था, क्योंकि केवल छह खिलाड़ियों ने अंडर पार शॉट लगाए और केवल दो खिलाड़ियों को सफलता मिली.
किसने जीता गोल्ड
उनमें से एक थाईलैंड की 21 वर्षीय अर्पिचया यूबोल थीं, जो अदिति की तरह LPGA Tour (Ladies Professional Golf Association) पर खेलती हैं. यूबोल ने अंतिम राउंड में 68 का स्कोर किया और भारतीय से आगे रहते हुए स्वर्ण पदक जीता. जैसे ही यूबोल ने स्वर्ण पदक जीता, रजत अदिति के खाते में गया और कांस्य पदक कोरिया की ह्युनजो यू (65) ने जीता, जिनका अंतिम दिन का सर्वश्रेष्ठ दौर था.
TRENDING NOW
आखिरी राउंड में जाने से पहले अदिति के पास 7 शॉट की बढ़त थी. जरा सा खराब प्रदर्शन के कारण अदिति +5 का स्कोर ले सकी और थाईलैंड की अर्पिचाया यूबोल ने टॉप स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
भारतीय पुरुष सातवें स्थान पर
पुरुष वर्ग में, अनिर्बान लाहिड़ी (65-67-74-68) टी-12 पर थे, एसएसपी चौरसिया (67-72-68-75) टी-28 पर खिसक गये. खलिन जोशी (70-69-69-73) टी-27वें और शुभंकर शर्मा (68-69-76-73) 32वें स्थान पर रहे. पुरुष टीम भी सातवें स्थान पर रही. भारतीय पुरुष सातवें स्थान पर रहे, कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता, थाईलैंड दूसरे और हांगकांग तीसरे स्थान पर रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:13 PM IST