IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के आगे शिखर धवन के धुरंधरों ने किया सरेंडर, सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
INDIA vs NEW ZEALAND 3rd ODI Christchurch: क्राइस्टचर्च के हैग्ली ओवल मैदान पर खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.3 ओवर में सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के आगे शिखर धवन के धुरंधरों ने किया सरेंडर, सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हुई टीम इंडिया (Blackcaps)
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के आगे शिखर धवन के धुरंधरों ने किया सरेंडर, सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हुई टीम इंडिया (Blackcaps)
INDIA vs NEW ZEALAND 3rd ODI Christchurch: क्राइस्टचर्च के हैग्ली ओवल मैदान पर खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.3 ओवर में सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 220 रनों का बहुत ही आसान लक्ष्य हासिल करना है. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम के बॉलिंग अटैक के सामने भारत के धुरंधर बल्लेबाजों ने हाथ खड़े कर दिए. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बॉलरों का सामना नहीं कर पाया. वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रनों की पारी खेली तो श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डैरिल मिचेल ने 3-3 विकेट चटकाए.
शुभमन गिल में दिखाई दी आत्मविश्वास की कमी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के लिए आई टीम इंडिया शुरुआत से ही दबाव में दिखी. पिछले दो मैचों में अच्छी लय में दिख रहे शुभमन गिल में आज आत्मविश्वास की जबरदस्त कमी दिखाई दी. टीम इंडिया का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में ही गिरा, गिल ने 22 गेंदों में महज 13 रन बनाए और एडम मिल्ने का पहला शिकार बने.
28 रनों की सुस्त पारी खेलकर आउट हुए कप्तान शिखर धवन
गिल के आउट होने के कुछ ही देर बाद कप्तान शिखर धवन भी 45 गेंदों पर 28 रनों की सुस्त पारी खेलकर मिल्ने का दूसरा शिकार बने. गिल और धवन के रूप में दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने की सारी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर आ गई. लेकिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर सभी को निराश किया और सिर्फ 10 रन बनाकर डैरिल मिचेल का पहला शिकार बन गए.
शांत रहा सूर्य कुमार यादव का बल्ला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव भी आज नहीं चले और महज 6 रन बनाकर एडम मिल्ने का तीसरा शिकार बन गए. उधर दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए अकेले संघर्ष करते रहे क्योंकि उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा था.
दीपक हुड्डा ने गंवाया बड़ा मौका
सूर्य कुमार का विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. लेकिन इस बार लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अय्यर ने 59 गेंदों में 49 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के कुछ ही देर बाद दीपक हुड्डा भी 25 गेंदों में 12 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए.
वॉशिंगटन सुंदर को नहीं मिला किसी खिलाड़ी का साथ
अय्यर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी बॉलिंग अटैक के आगे हिम्मत दिखाई और बीच-बीच में शानदार शॉट्स लगाते रहे. लेकिन जिस तरह अय्यर को किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, ठीक उसी तरह वॉशिंगटन सुंदर को भी दूसरे एंड से किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला.
हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली. इस बीच दीपक चाहर 12, युजवेंद्र चहल 8 और अर्शदीप सिंह 9 रन बनाकर आउट हो गए. वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा.
एडम मिल्ने और डैरिल मिचेल ने चटकाए 3-3 विकेट
सुंदर ने 64 गेंदों पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डैरिल मिचेल ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा टिम साउदी को 2, लॉकी फर्ग्यूसन को 1 और मिचेल सैंटनर को 1 विकेट मिला जबकि मैट हैनरी आज खाली हाथ रहे.
01:55 PM IST