IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड का सरेंडर, 108 रनों पर सिमटी टीम, 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
India vs New Zealand 2nd ODI Raipur: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड का सरेंडर, 108 रनों पर सिमटी टीम, 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा (BCCI)
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड का सरेंडर, 108 रनों पर सिमटी टीम, 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा (BCCI)
India vs New Zealand 2nd ODI Raipur: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों का आसान लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए तो न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली.
15 रन के कुल स्कोर पर आउट हुई न्यूजीलैंड की आधी टीम
बताते चलें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने फिन ऐलेन को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. यहां से न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया. कीवी टीम का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा, फिर दूसरा विकेट 8 रन, तीसरा विकेट 9 रन, चौथा विकेट 15 रन और 5वां विकेट 15 रन के कुल स्कोर पर गिरा. छठें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के बीच 41 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई लेकिन मोहम्मद शमी ने ब्रेसवेल को आउट कर ये पार्टनरशिप भी तोड़ दी.
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज
ब्रेसवेल के रूप में न्यूजीलैंड को 56 रनों के कुल स्कोर पर छठां झटका लगा. 7वें विकेट के रूप में मिचेल सैंटनर आउट हुए, उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर वापस भेज दिया. न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद के रूप में बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स सबसे ज्यादा 36 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. ये न्यूजीलैंड का 8वां विकेट था, जो 103 रनों के स्कोर पर गिरा. इसके बाद 105 पर 9वां और 108 पर 10वां विकेट गिरा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स के अलावा मिचेल सैंटनर ने 27 और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया यानी न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए.
कप्तान टॉम लेथम भी सिर्फ 1 रन बनाकर हुए आउट
फिन ऐलेन 0, डेवॉन कॉनवे 7, हेनरी निकोल्स 2, डैरिल मिचेल 1, टॉम लेथम (कप्तान) 1, लॉकी फर्ग्यूसन 1 और ब्लेयर टिकनर 2 रन बनाकर आउट हुए. हेनरी शिपली 2 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में 2-2 विकेट आए तो मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को आज 1-1 विकेट ही मिला.
04:41 PM IST