IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 350 रनों का मुश्किल लक्ष्य
India vs New Zealand 1st ODI Hyderabad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया है.
IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 350 रनों का मुश्किल लक्ष्य (BCCI)
IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 350 रनों का मुश्किल लक्ष्य (BCCI)
India vs New Zealand 1st ODI Hyderabad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ दिया. गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
रोहित शर्मा का विकेट मुसीबत में आई टीम इंडिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप हुई. कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, ब्लेयर टिकनर ने रोहित को 34 के स्कोर पर आउट किया.
रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली आज अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन टीम इंडिया की मुसीबतें यहीं नहीं खत्म हुईं. विराट के जाने के बाद चौथे नंबर पर आए ईशान किशन भी सिर्फ 5 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि, शुभमन गिल दूसरे क्षोर पर डटे रहे.
थर्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने हार्दिक पांड्या
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर सूर्य कुमार यादव को बैटिंग के लिए भेजा गया. सूर्य कुमार और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप हुई और तभी डैरिल मिचेल ने 26 गेंदों में 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे सूर्य कुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्य का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या का भेजा गया.
हार्दिक ने धीमी शुरुआत के बाद तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए. इसी बीच शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया. गिल का शतक पूरा होने के बाद 28 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या के खिलाफ डैरिल मिचेल ने क्लीन बोल्ड की अपील की और पांड्या थर्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर वापस पवेलियन लौट गए.
शुभमन गिल ने खेली 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद दूसरे एंड पर खड़े शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. हालांकि, इस बीच वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर हेनरी शिपली का शिकार बने, शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. गिल ने पारी के 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. हालांकि, दोहरा शतक जड़ने के बाद गिल अंत तक नहीं खेल पाए और 208 रन बनाकर हेनरी शिपली की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपक लिए गए.
गिल ने अपनी पारी में 9 छक्के और 19 चौके लगाए. गिल का विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने एक-एक रन लेकर टीम के स्कोर को 349 रनों तक पहुंचा. न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और डैरिल मिचेल ने 2-2 विकेट चटकाए. लॉकी फर्ग्सुसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सैंटनर के खाते में 1-1 विकेट आया जबकि माइकल ब्रेसवेल आज खाली हाथ रहे.
07:03 PM IST