IND Vs AUS World Cup Final Free Live Streaming: विश्व विजेता बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल लाइव
INDIA vs AUSTRALIA Live Streaming, Cricket World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग.
INDIA vs AUSTRALIA FREE Live Streaming, Cricket World Cup 2023 Final: क्रिकेट का महाकुंभ विश्वकप 2023 अब खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. रविवार 19 नवंबर 2023 को क्रिकेट जगत नए विश्व विजेता का गवाह बनेगा. टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया के पास न सिर्फ ये फाइनल मुकाबला जीतकर साल 2003 विश्वकप फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. साथ ही तीसरा विश्वकप खिताब जीतकर इतिहास रचने का भी अवसर है. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
India vs AUSTRALIA, Cricket World Cup 2023 Final FREE Live Telecast in TV: टीवी पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव टेलिकास्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप फाइनल मुकाबला आप टीवी पर आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स में भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स चैनल में आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
Also Read: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लाइव अपडेट्स
India vs AUSTRALIA, Cricket World Cup 2023 Final, Free Live Streaming in OTT:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप 2023 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आपको इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी कमेंट्री सुन सकते हैं.
India vs AUSTRALIA, Cricket World Cup 2023 Final, Venue, Date and Timings of Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल के वेन्यू, तारीख और टाइमिंग्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की 1 लाख 32 हजार दर्शक क्षमता है. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र और गृहमंत्री अमित शाह स्टेडियम आ सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी इस मुकाबले को देखेंगे. दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा. दोपहर दो बजे से मैच शुरू होगा.
India vs AUSTRALIA, Cricket World Cup 2023 Final, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
India vs AUSTRALIA, Cricket World Cup 2023 Final, AUSTRALIA Squad: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
11:53 AM IST