Ireland vs England: इंग्लैंड को कहीं भारी न पड़ जाए आयरलैंड को कमजोर समझने की भूल, जोस बटलर बोले- गलती तो हुई है
ICC T20 World Cup Ireland vs England: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 20वें मैच में आज आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया ये बारिश की वजह से लेट हो गया था, जिसके बाद इस मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुइस सिस्टम से आया, जहां आयरलैंड ने बाजी मार ली.
Ireland vs England: इंग्लैंड को कहीं भारी न पड़ जाए आयरलैंड को कमजोर समझने की भूल, जोस बटलर बोले- गलती तो हुई है (ICC)
Ireland vs England: इंग्लैंड को कहीं भारी न पड़ जाए आयरलैंड को कमजोर समझने की भूल, जोस बटलर बोले- गलती तो हुई है (ICC)
ICC T20 World Cup Ireland vs England: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 20वें मैच में आज आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया ये बारिश की वजह से लेट हो गया था, जिसके बाद इस मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुइस सिस्टम से आया, जहां आयरलैंड ने बाजी मार ली. बताते चलें कि आयरलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाई थी. बताते चलें कि जिस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 105 रन था, डकवर्थ लुइस नियम से मैच जीतने के लिए उनके स्कोरबोर्ड पर उस वक्त 110 रन होने चाहिए थे. इस हार के बाद इंग्लैंड पर अब सेमीफाइनल में जगह बनाने का दबाव बढ़ गया है.
मैच गंवाने के बाद कप्तान जोस बटलर ने मानी गलती
आयरलैंड के हाथों मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस बात का स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में गलती की और इस गलती की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर विश्व कप के सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए दबाव बन गया है. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से पहले इंग्लैंड ने सुपर 12 स्टेज के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था.
ग्रुप-1 में टॉप 2 टीमों के बीच बढ़ा कॉम्पिटिशन
इस मैच का रिजल्ट आने के बाद अब ग्रुप में आयरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक हो गए है और ऐसे में टॉप दो स्थान पर रहने के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने पहले 10 ओवरों में खराब क्रिकेट खेला और उन्हें हावी होने का मौका दिया. हम अपने खेल में निरंतरता कायम नहीं रख सके. हमने उन्हें क्रीज के दोनों तरफ रन बनाने का पूरा मौका दिया. हालांकि, हमारे आखिरी 10 ओवर काफी बेहतर थे.’’
बटलर ने आयरलैंड की तारीफ में कही ये बात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बटलर ने कहा, ‘‘ इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आयरलैंड ने जबरदस्त क्रिकेट खेला. हम जानते हैं कि हमने गलती की और खुद पर ज्यादा दबाव बनाया. अब अगर आपको आगे बढ़ने के लिए किसी मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है तो वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच होगा.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
06:17 PM IST