India vs South Africa Preview: इतना आसान नहीं होगा दक्षिण अफ्रीका को हराना, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी पर्थ की पिच
ICC T20 World Cup 2022 India vs South Africa: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का 18वां मैच रविवार को पर्थ में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी.
India vs South Africa Preview: इतना आसान नहीं होगा दक्षिण अफ्रीका को हराना, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी पर्थ की पिच (ICC)
India vs South Africa Preview: इतना आसान नहीं होगा दक्षिण अफ्रीका को हराना, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी पर्थ की पिच (ICC)
ICC T20 World Cup 2022 India vs South Africa: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का 18वां मैच रविवार को पर्थ में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी. रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाला मैच टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखना है. अगर भारत पर्थ (Perth) में खेले जाने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो रोहित की टीम ने सिर्फ ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर बनी रहेगी बल्कि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति भी साफ हो जाएगी.
कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के सामने होगी भारत के बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा
वाका ग्राउंड कई दशकों तक पर्थ का पारंपरिक वेन्यू रहा है लेकिन अब पर्थ में होने वाले मैच अभी हाल ही में बने ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाते हैं. स्टेडियम भले ही बदल गया हो लेकिन पिच का व्यवहार नहीं बदला है. यहां की पिच में भी तेजी और उछाल है जिससे बल्लेबाजों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दुनिया के दो खतरनाक तेज गेंदबाजों रबाडा और नॉर्खिया के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी.
कगीसो रबाडा 145 किमी की रफ्तार से बॉल को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नॉर्खिया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल काफी खास होगा. पिच से मिलने वाले एक्स्ट्रा बाउंस के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होगा. लिहाजा, ये देखना दिलचस्प काफी होगा कि भारतीय बल्लेबाज ऐसी परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रवैया अपनाते हैं.
केएल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में रखना चाहते हैं राहुल द्रविड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
परिस्थितियों को देखते हुए रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए ऋषभ पंत अच्छा विकल्प होते लेकिन माना जा रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ अभी भी खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग 11 में बनाए रखना चाहते हैं. पंत को दिनेश कार्तिक की जगह भी प्लेइंग 11 में रखने का ऑप्शन है. नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से ये अनुमान लगाना अभी मुश्किल है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए कितनी तैयार है.
बताते चलें कि विश्व कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की एक टी20 सीरीज खेली गई थी. लेकिन वहां की कंडीशन और यहां की कंडीशन में काफी अंतर है. यहां के मुकाबले वहां की विकेट काफी धीमी थी. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को वहां बैटिंग करने में कोई खास समस्या नहीं हो रही थी.
पिच को देखते हुए तबरेज शम्सी की जगह मार्को जैनसेन या लुंगी एनगिडी को मिल सकती है जगह
पर्थ में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए अगर दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग अटैक की बात करें स्पिनर तबरेज शम्सी को बाहर रखकर मार्को जैनसेन या लुंगी एनगिडी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा ऑप्टस स्टेडियम में सिर्फ ओवर रेट को बनाए रखने के लिए ही दो स्पिनर रखे जा सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए जीत की लय को बरकरार रखने के लिए प्लेइंग 11 चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा. दक्षिण अफ्रीका के पास बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रिली रोसो और डेविड मिलर हैं जो अक्षर पटेल को आसानी से खेल सकते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने अक्षर का इकोनॉमी रेट 9 के करीब है.
यदि भारत अक्षर की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में नहीं रखता है तो फिर हार्दिक पांड्या को अपने चारों ओवर करने पड़ सकते हैं. बताते चलें कि टीम में अक्षर पटेल सिर्फ एक गेंदबाज ही नहीं बल्कि बाएं हाथ के एक बल्लेबाज भी हैं जिससे टीम में उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है.
टेम्बा बावुमा की खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता
दक्षिण अफ्रीका के लिए टॉप ऑर्डर में एकमात्र चिंता का विषय कप्तान टेम्बा बावुमा की खराब फॉर्म है. हालांकि, उनके पास ट्रिस्टन स्टब्स और रोसो के रूप में दो तूफानी बल्लेबाज हैं जो भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं. भारतीय गेंदबाजों में अभी केवल मोहम्मद शमी ही 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. रोसो भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे.
भारत यदि रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है और उसके बाद बांग्लादेश और जिंबाब्वे पर भी जीत दर्ज करता है तो उसका सेमीफाइनल एडिलेड में होगा. इस ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम 10 नवंबर को एडिलेड में सेमीफाइनल खेलेगी जबकि दूसरे नंबर की टीम को सिडनी में सेमीफाइनल खेलना होगा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कगीसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जैनसेन, एनरिक नॉर्खिया, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.
भाषा इनपुट्स के साथ
03:16 PM IST