T20 World Cup, Afghanistan vs Ireland: मेलबर्न में बारिश की मार जारी, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच भी रद्द
ICC T20 World Cup 2022, Afghanistan vs Ireland: बारिश के साये में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का एक और मैच रद्द हो गया. शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाला सुपर-12 स्टेज का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
T20 World Cup, Afghanistan vs Ireland: मेलबर्न में बारिश की मार जारी, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच भी रद्द (ICC)
T20 World Cup, Afghanistan vs Ireland: मेलबर्न में बारिश की मार जारी, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच भी रद्द (ICC)
ICC T20 World Cup 2022, Afghanistan vs Ireland: बारिश के साये में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का एक और मैच रद्द हो गया. शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाला सुपर-12 स्टेज का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेलबर्न में लगातार बारिश होती रही जिसके कारण मैदान कर्मियों ने पिच को कवर से ढके रखा. बारिश की वजह से मैच का टॉस भी नहीं हो पाया. मेलबर्न के स्थानीय समयानुसार, अंपायरों ने शाम के 4.30 बजे अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस तरह से अफगानिस्तान और आयरलैंड में 1-1 अंक बांट दिया गया. ये दोनों टीमें अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं.
3 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा आयरलैंड
मैच रद्द होने की वजह से आयरलैंड ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इन दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के कारण टॉप पर है. आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने कहा, ‘‘हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे और इस मैच को लेकर उत्साहित थे लेकिन मौसम का आप कुछ नहीं कर सकते.’’ आयरलैंड का अगला मैच सोमवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.
पहला मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के दो मैच बारिश से हुए रद्द
अफगानिस्तान सुपर 12 के पहले मैच में इंग्लैंड से हार गया था और ये उसका लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा है. इससे पहले इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. अफगानिस्तान अंक तालिका में 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर बना हुआ है.
अपने अगले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी मोहम्मद नबी की अफगान टीम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा,‘‘ हमारे सभी खिलाड़ी निराश हैं क्योंकि उन्हें इस शानदार मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला. मैं और राशिद खान इस मैदान पर खेले हैं लेकिन बाकी खिलाड़ियों का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये पहला मैच होता. मौसम हमारे हाथ में नहीं है इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा.’’ अफगानिस्तान का अगला मैच ब्रिसबेन में मंगलवार को श्रीलंका से होगा.
भाषा इनपुट्स के साथ
01:53 PM IST