Sri Lanka vs England: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, सिर्फ 4 अंकों के साथ खत्म हुआ श्रीलंका का सफर
ICC Men's T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs England: शनिवार को सिडनी (Sydney) में खेले गए ग्रुप-1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs England: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, सिर्फ 4 अंकों के साथ खत्म हुआ श्रीलंका का सफर (ICC)
T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs England: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, सिर्फ 4 अंकों के साथ खत्म हुआ श्रीलंका का सफर (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs England: शनिवार को सिडनी (Sydney) में खेले गए ग्रुप-1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बताते चलें कि इससे पहले ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बताते चलें कि आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया.
शानदार शुरुआत को भुनाने में बुरी तरह से फेल रही श्रीलंकाई टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत काफी शानदार रही. श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने आए पथुम निसंका ने क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे. पथुम के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक का सामना नहीं कर सका. हालांकि, कुसल मेंडिस (18 रन) और भानुका राजपक्षे (22 रन) दो ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. इन 3 बल्लेबाजों को छोड़ दें तो श्रीलंका का और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.
इंग्लैंड के लिए मार्क वूड ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
धनंजय डि सिल्वा 9, चरिथ असालंका 8, दसुन शनाका 3, वानिंदु हसरंगा 9, चमिका करुणारत्ने 0 पर आउट हुए जबकि महेश तीक्षणा बिना खाता खोले नॉट आउट रहे. इंग्लैंड के लिए मार्क वूड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला. लियाम लिविंग्सटन और मोईन अली आज खाली हाथ रहे.
एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही इंग्लैंड रोते-धोते जीती मैच
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
श्रीलंका से मिले 141 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी शानदार रही. जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए एलेक्स हेल्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. एलेक्स हेल्स को तेज बैटिंग करते हुए देख जोस बटलर ने भी हाथ खोले. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 12-13 ओवर में ही मैच खत्म कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड का विकेट 7.2 ओवर में गिरा जब जोस बटलर 28 रन बनाकर आउट हुए. उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 75 रन था. बटलर का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज भी थोड़ी-थोड़ी देर में आउट होते चले गए और एक समय पर आकर ऐसा भी हुआ जब एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम, श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे जूझने लगी.
एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को दिलाई तूफानी शुरुआत
इंग्लैंड के लिए शुरुआती 3 बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा छुआ. एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए बेन स्टोक्स 36 गेंदों पर 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे और अपनी टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि सेमीफाइनल में भी पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई. बेन स्टोक्स को दूसरे एंड से किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. हैरी ब्रूक 4, लियाम लिविंग्सटन 4, मोईन अली 1 और सैम कर्रन 6 रन बनाकर आउट वापस लौटे.
सिर्फ 4 अंक लेकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ श्रीलंका
इंग्लैंड के लिए विजयी रन क्रिस वोक्स के बल्ले से निकले जो 5 रन बनाकर बेन स्टोक्स के साथ नॉट आउट वापस आए. श्रीलंका के लिए लहिरु कुमारा, वानिंदु हसरंगा और धनंजय डि सिल्वा को 2-2 विकेट मिला. बाकी सभी गेंदबाज आज खाली हाथ रहे. बताते चलें कि सितंबर में एशिया कप जीतने वाला श्रीलंका इस वर्ल्ड कप से सिर्फ 4 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
05:29 PM IST