New Zealand vs Pakistan: हारकर जीतने वाले को ही पाकिस्तान कहते हैं, जानिए कैसे लड़ाकों की तरह लड़कर फाइनल में पहुंची बाबर आजम की टीम
ICC Men's T20 World Cup 2022 New Zealand vs Pakistan: बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने अभी तक जो हिम्मत और जुनून दिखाया है, उसकी तारीफ तो बनती है.
New Zealand vs Pakistan: हारकर जीतने वाले को ही पाकिस्तान कहते हैं, जानिए कैसे लड़ाकों की तरह लड़कर फाइनल में पहुंची बाबर आजम की टीम (ICC)
New Zealand vs Pakistan: हारकर जीतने वाले को ही पाकिस्तान कहते हैं, जानिए कैसे लड़ाकों की तरह लड़कर फाइनल में पहुंची बाबर आजम की टीम (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 New Zealand vs Pakistan Semi Final 1 Result: बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज सिडनी (Sydney) में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने अभी तक जो हिम्मत और जुनून दिखाया है, उसकी तारीफ तो बनती है. इसके साथ ही पाकिस्तान को किस्मत का भी पूरा साथ मिल रहा है वरना जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से हारने के बाद जिस टीम पर लीग राउंड से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था वो इस तरह से फाइनल में नहीं पहुंच पाती.
जिम्बाब्वे से हारने के बाद सभी मैच जीतता आया है पाकिस्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान का सफर देखें तो जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद ही पाकिस्तान ने धमाकेदार कमबैक किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा. पाकिस्तान ने लीग राउंड में भारत और जिम्बाब्वे से लगातार दो मैच हारने के बाद पहले नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका को हराया और फिर बांग्लादेश को भी धूल चटा दी.
दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद क्लियर हो गया था पाकिस्तान का रास्ता
लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए सिर्फ नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पर जीत दर्ज करना ही काफी नहीं था. पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका की हार भी बहुत जरूरी थी, जिनका मैच खुद से काफी कमजोर टीम नीदरलैंड्स के साथ होना था. अब यहां पाकिस्तान को किस्मत का भी पूरा साथ मिला और उन्हें जब-जब जैसे रिजल्ट की जरूरत पड़ी, उन्हें वैसा ही रिजल्ट मिला. यानी पहले तो पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा दिया और फिर दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स से अपना मैच हार गई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
लगातार दो मैच गंवाने के बाद मुश्किल हो गया था सेमीफाइनल का सफर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान को ग्रुप-1 में रखा गया था. इस ग्रुप में पाकिस्तान के साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे था. लीग स्टेज में पाकिस्तान की शुरुआत दो करारी हार के साथ हुई. भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने भी 1 रन से हराकर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना ही बहुत मुश्किल हो गया था.
दबाव में निखर जाता है पाकिस्तान का खेल
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान को न सिर्फ किस्मत का पूरा साथ मिला बल्कि उनके खिलाड़ियों ने भी अपना बेस्ट क्रिकेट खेला और आज ये टीम फाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक खास बात है जो उन्हें एक बेहद खतरनाक टीम बनाती है और वो है दबाव. जी हां, पाकिस्तान दबाव में जैसा क्रिकेट खेलता है वैसा क्रिकेट शायद ही कोई दूसरी टीम खेलती है. बताते चलें कि फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
06:45 PM IST