World Cup 2023: Ind Vs Pak महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने का आखिरी मौका, BCCI ने जारी किए 14 हजार नए टिकट्स
ICC Cricket World Cup 2023 India Vs Pak Match Tickets: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने 14 हजार नए टिकटों जारी करने की घोषणा की है.
ICC Cricket World Cup 2023 India Vs Pak Match Tickets: विश्वकप 2023 का आगाज हो गया है. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई ने फैंस को एक बड़ी सौगात दी है. बीसीसीआई भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की 14 हजार नई टिकटें जारी करेगा. ऐसे में फैंस के पास स्टेडियम में बैठकर भारत बनाम पाक मैच को देखना का आखिरी मौका है.
ICC Cricket World Cup 2023 India Vs Pak Match Tickets: आठ अक्टूबर से शुरू होगी टिकटों की बिक्री
बीसीसीआई के मुताबिक 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए 14 हजार नए टिकटों को रिलीज किया जाएगा. टिकटों की बिक्री आठ अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. क्रिकेट फैंस अपने टिकट्स आधिकारिक वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर बुक करवा सकते हैं. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ही विश्वकप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. बीसीसीआई ने विश्वकप 2023 से पहले भी चार लाख नए टिकटों की घोषणा की थी.
ICC Cricket World Cup 2023 India Vs Pak Match Tickets: ऐसे बुक कर सकते हैं मैच के टिकट्स
- भारत बनाम पाक महामुकाबले मैच के टिकट्स की बुकिंग के लिए सबसे BookMyShow ऐप पर जाएं.
- बुक माय शो में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 मेन्यू पर टैप करें.
- भारत बनाम पाकिस्तान मैच को सिलेक्ट करें.
- सीट को क्लिक करें, जिसका आप टिकट लेना चाहते हैं.
- स्टैंड का चयन करें जहां पर सीट उपलब्ध हैं. टिकटों के लिए कतार लगी है तो अपनी बारी का इंतजार करें.
- टिकट बुक करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी के लिए अपना एड्रेस और पिन कोड सिलेक्ट करें.
ICC Cricket World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ICC Cricket World Cup 2023 Pakistan Squad: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
10:43 PM IST