World Cup 2023: India-Pak महामुकाबले पर गहराया सस्पेंस, ICC को लिखी चिट्ठी, जानिए क्या बोले जय शाह
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak: आईसीसी विश्वकप 2023 के बहुप्रतिक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपडेट दिया है. जय शाह ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आईसीसी को चिट्ठी लिखी है.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि तीन पूर्ण बोर्ड सदस्यों ने भारत में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में अपने मैचों के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आईसीसी को चिट्ठी लिखी है. विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी करने वाले संघों के साथ बैठक के बाद शाह ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे को अगले तीन से चार दिन में सुलझा लिया जाएगा.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak: तीन से चार दिनों में तस्वीर होगी साफ
जय शाह ने गुरुवार को मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘तीन सदस्यों ने कार्यक्रम में बदलाव को लकेर आईसीसी को लिखा है. सिर्फ तारीख और समय में बदलाव होगा, वेन्यू में बदलाव नहीं किया जाएगा. दो मैच के बीच में अगर छह दिन का अंतर है तो हम इसे चार से पांच दिन करने की कोशिश कर रहे हैं. तीन से चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. आईसीसी की सलाह से बदलाव किए जाएंगे.’ गौरतलब है कि पहले भी खबरें आईं थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak: सुरक्षा नहीं है कोई मुद्दा
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने इस मैच का नाम लिए बिना कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा, कुछ सदस्य बोर्ड ने आईसीसी को लिखा है और जल्द ही फैसला किया जाएगा.’’ यह पूछने पर कि क्या इस हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर कोई सुरक्षा चिंता है, शाह ने कहा, ‘‘सुरक्षा बिलकुल भी मुद्दा नहीं है.’’ जय शाह ने कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह करने वाले आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के नाम का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak: 14 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में नवरात्रि के जश्न का पहला दिन होगा और सुरक्षकर्मियों पर पहले ही काफी दबाव होगा. एक मैच के कार्यक्रम में बदलाव का पूरे कार्यक्रम पर असर पड़ने की उम्मीद है. इस मैच को 14 अक्टूबर को स्थानांतरित करने की बात चल रही है लेकिन इस दिन पहले ही दो मैच का कार्यक्रम है और एक ही दिन तीन मैच के आयोजन की संभावना नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीसीसीआई और आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने की थी और अब इसमें बदलाव से प्रशंसकों को समस्या हो सकती है. भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 10 स्थलों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. जय शाह ने कहा कि टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री पर बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से संयुक्त घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी.
10:43 PM IST