Aus vs SL, World Cup 2023 Highlights: ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका की लगातार तीसरी हार, मंडराया बाहर होने का खतरा
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेटों से हराकर आईसीसी विश्वकप 2023 में अपना खाता खोला. श्रीलंका का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. जानिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया मैच की हाइलाइट्स.
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर विश्वकप 2023 में पहली जीत हासिल की है. श्रीलंका के 210 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों कुशल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) ने 130 गेंद में 125 रन की दमदार शरूआत दी थी. हालांकि, श्रीलंका का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम के नौ विकेट 84 रनों के अंदर गिर गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने चार विकेट लिए.
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: कुशल परेरा और पथुम निसंका की शतकीय साझेदारी
इकाना स्टेडियम लखनऊ में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कुशल परेरा और पथुम निसंका ने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया. इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी. कुशल परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले पशुम निसांका को आउट कर साझेदारी तोड़ी. इसके बाद कुशल परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया.
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: ताश के पत्तों की तरह ढही श्रीलंका पारी
एडम जम्पा ने कप्तान कुशल मेंडिस (नौ), सदीरा समरविक्रमा (दो) को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. मेंडिस को डेविड वार्नर ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. जम्पा ने चमिका करूणारत्ने (दो) और महीश तीक्षणा (शून्य) को एलबीडब्लू आउट किया. लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क ने धनंजय डिसिल्वा (सात) और लाहिरु कुमारा (चार) को बोल्ड किया. मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का 209 रनों पर अंत किया. सलामी बल्लेबाजों को अलावा चरिथ असलंका (25) ही दहाई का आंकड़ा छू सके.
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत, सस्ते में आउट हुए स्मिथ-वॉर्नर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 25 रन के स्कोर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (11 रन) को दिलशान मधुशंका ने एलबीडब्लू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड में एक रन भी नहीं जुड़ा था मधुशंका ने स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. मिचेल मार्श को करुणारत्ने और कुशल मेंडिस ने रन आउट (52 रन) कर इस साझेदारी को तोड़ा.
Australia vs Srilanka ICC Cricket World Cup 2023, 14th Match Highlights: जॉश इंग्लिश और मार्नस लाबुशेन ने संभाली पारी
81 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरने के बाद के बाद जॉश इंग्लिश ने मार्नस लाबुशेन का साथ दिया. दोनों ने मिलकर पहले ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी निभाई. मार्नस लाबुशेन (40 रन) को मधुशंका ने मिड विकेट पर करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, दूसरे छोर पर जॉश इंग्लिश ने पारी को संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लिश (59 गेंदों में 58 रन) को वेल्लालागे ने प्वाइंट पर करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंग्लिश के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 18 रन की ही जरूरत थी. ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों में 31 रनों की आक्रमक पारी खेली. वहीं, मार्क स्टोइनिस को 10 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 35.2 ओवरों में पांच विकटों से विश्वकप की पहली जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया का न सिर्फ इस जीत के साथ खाता खोला बल्कि नेट रन रेट में भी हल्का सुधार आया है.
10:59 PM IST