Aus Vs Pak, World Cup 2023 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, पाक को 62 रनों से रौंदा, बेकार गए शाहीन शाह अफरीदी के पांच विकेट
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. वहीं, 62 रनों की हार के बाद पाकिस्तान पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो अंक के अलावा नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा हुआ है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार है और उस पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस हार के साथ पाकिस्तान के नेट रन रेट में भी बड़ी गिरावट आई है.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ना पड़ा महंगा, सलामी बल्लेबाजों ने जमकर बटोरे रन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों भी शुरुआती ओवर में खराब गेंदबाजी की जिस पर रन बनाने में वॉर्नर और मार्श को सपाट पिच में रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई है. पारी की शुरुआत में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उस्मान मीर ने वॉर्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया. इस समय वार्नर 10 रन पर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 रन था. ये कैच छोड़ना आखिरी वक्त तक पाकिस्तान को महंगा पड़ा.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 100 रन, वॉर्नर-मार्श ने जड़े शतक
डेविड वॉर्नर ने जीवनदान का फायदा जमकर उठाया और बेखौफ बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौवें ओवर में विकेट की तलाश में गेंद हारिस राऊफ (83 रन पर तीन विकेट) को दी लेकिन वॉर्नर और मार्श ने इस ओवर से 24 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर में 100 और 30वें ओवर में 200 रन करने के बाद 41वें ओवर में 300 रन पूरे किये. वार्नर ने उस्मान के खिलाफ एक रन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक पूरा किया. अपना 32वां जन्मदिन मना रहे मार्श ने इसके बाद सैकड़ा पूरा किया.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी, शाहीन शाह अफरीदी ने लिया पहला विकेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
डेविड वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली. मिशेल मार्श (121 रन) ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी हुई. विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने मिचेल मार्श को ओसामा मीर को कैच आउट करवाकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: ताश के पत्तों की तरह ढहा ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम, शाहीन शाह अफरीदी ने लिए पांच विकेट
पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. शाहीन शाह अफरीदी ने मिचेल मार्श को आउट करने के बाद अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बगैर चलता किया. महंगे साबित हुए हारिस राउफ ने डेविड वॉर्नर को शादाब खान के हाथों आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट लिए. आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 367 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने दिलाई ठोस शुरुआत, पहले विकेट के लिए जोड़े 134 रन
368 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने ठोस शुरुआत दिलाई. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) और अब्दुल्ला शफीक (64) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े. 12वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर सब्स्टीट्यूट प्लेयर सीन एबोट ने शफीक का कैच टपका दिया. इमाम ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जम्पा के खिलाफ चौका जड़कर पाकिस्तान के रनों का शतक पूरा किया. अगले ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ शफीक ने एक रन और इमाम ने चौके के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: स्टोइनिस ने तोड़ी पार्टनरशिप, सस्ते में आउट हुए कप्तान बाबर आजम
पहले विकेट की तलाश में कप्तान कमिंस ने गेंद स्टोइनिस को थमाई और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर शफीक की 61 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी का अंत करने के बाद आने अगले ओवर में इमाम (70 रन) को पवेलियन की राह दिखायी. कप्तान बाबर आजम (18) ने हालांकि क्रीज पर आते ही स्टोइनिस के खिलाफ दो चौके के साथ आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन जम्पा की गेंद को वह कमिंस के हाथों कैच दे बैठे. पाकिस्तान ने 30वें ओवर में शकील के चौके से 200 रन पूरे किये.
Australia vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2023 18th Match Highlights: चौथे विकेट के लिए जोड़े 57 रन, जंपा ने लिए चार विकेट
मोहम्मद रिजवान ने ग्लेन मैक्सवेल तो साउद शकील ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ दो चौके लगाकर जरूरी रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया. कप्तान पैट कमिंस ने 35वें ओवर में साउद शकील की पारी को खत्म की. साथ ही मोहम्मद रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 48 गेंद में 57 रन की साझेदारी को भी तोड़ा. क्रीज पर आये इफ्तिखार अहमद (26) ने कमिंस के ओवर में दो छक्के और स्टोइनिस के खिलाफ एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एडम जम्पा ने अपनी फिरकी में उन्हें और रिजवान को फंसा कर एलबीडब्लू आउट किया और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया. एडम जम्पा 53 रन पर चार विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 40 रन पर दो विकेट लिए. शाहीन शाह अफरीदी को आउट कर कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तानी पारी को 305 रन पर समेट दिया और 62 रनों से मैच जीत लिया.
11:07 PM IST