India vs New Zealand World cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर फैंस में दिखा उत्साह, कई जगहों पर की जा रही पूजा-आरती
India vs New Zealand World cup 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. इस भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
India vs New Zealand World cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर फैंस में दिखा उत्साह, कई जगहों पर की जा रही पूजा-आरती
India vs New Zealand World cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर फैंस में दिखा उत्साह, कई जगहों पर की जा रही पूजा-आरती
India vs New Zealand World cup 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. इस भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आज के मैच में से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए अहिल्याबाई घाट पर गंगा आरती की गई. इसके साथ ही कई जगहों पर पूजा-आरती की जा रही है.
आज दो बजे से शुरू होगा मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 1.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. पूर्व भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेटर डायना फ्रेम एडुल्जी ने दी शुभकामनाएं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेटर डायना फ्रेम एडुल्जी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. डायना फ्रेम ने कहा, भारतीय टीम निडर क्रिकेट खेल रही है. उन्हें इसे खेलना जारी रखना चाहिए और परिणाम के बारे में चिंता न करें. यदि आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, और पिछले 9 मैचों में जो कर रहे हैं उसे जारी रखेंगे तो आप जीतेंगे. सोचे कि यह एक लीग है मैच है और जारी रखें.
#WATCH मुंबई: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सत्य नारायण चौधरी, ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, "आज सेमीफाइनल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। लगभग 7 DCPs, 200 पुलिस अधिकारी… pic.twitter.com/z8c0CR4u93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
#WATCH | ICC World Cup | Ahead of the semi-final match between India and New Zealand today, Diana Fram Edulji, former Indian women's Test cricketer extends best wishes to Team India.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
"Indian team is playing fearless cricket. They should continue to play it and, don't worry about… pic.twitter.com/4cQGhIhnYZ
भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच को लेकर एक फैंस प्रकाश जोशी ने कहा-, "...हम अपनी टीम की जीत के लिए मां अम्बाजी से प्रार्थना करते हैं. पिछली बार हम ऐसा नहीं कर सके लेकिन इस बार हम ऐसा करेंगे, हमें विश्व कप जीतना है.
#WATCH | A devotee Prakash Joshi says, "...We pray Maa Ambaji for our team's victory. We could not do it the last time but this time we will, we have to win the World Cup..."#IndiaVsNewZealand pic.twitter.com/xa6MykpWc5
— ANI (@ANI) November 15, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईसीसी विश्व कप | मदुरै जल्लीकट्टू रोटरी क्लब में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की.
#WATCH | Tamil Nadu | ICC World Cup | Indian Cricket fans at Madurai Jallikattu Rotary Club offer prayers for Team India's victory ahead of the semi-final match against New Zealand. (14.11) pic.twitter.com/prcDbTMq7A
— ANI (@ANI) November 15, 2023
एक अन्य फैंस ने कहा, 2023 में हम जीतेंगे.टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मैं आज सुबह सिद्धिविनायक गया और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.
#WATCH | Another fan says, "...In 2023 we will win. The team is performing well. I went to Siddhivinayak this morning and offered prayers for the team's victory." pic.twitter.com/l2u5QlxWTM
— ANI (@ANI) November 15, 2023
एक प्रशंसक नितिन कहते हैं, "...आज सेमीफाइनल है, टीम फ़ाइनल में ज़रूर पहुंचेगी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे. सभी अच्छी फॉर्म में हैं..."क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे हैं जहां आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा.
#WATCH | ICC World Cup | Cricket fans begin arriving outside Wankhede Stadium in Mumbai where the Semi Final between India and New Zealand will be played today. pic.twitter.com/v197Pn1r2r
— ANI (@ANI) November 15, 2023
महाराष्ट्र के नागपुर में एक क्रिकेट क्लब में क्रिकेट प्रशंसक आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया से अपनी उम्मीदें व्यक्त कर रहे हैं. एक फैन का कहना है, 'हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया अच्छा खेलेगी. एक अन्य प्रशंसक का कहना है, "हम पिछली बार (सेमीफाइनल 2019 में) जो हुआ उसे नहीं दोहराएंगे. टीम इंडिया ने इस पूरे विश्व कप में बहुत अच्छा खेला है. इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि वह फाइनल में पहुंचेगी और जीतना.
#WATCH | ICC World Cup | Cricket fans at a Cricket Club in Nagpur, Maharashtra express their expectations with Team India ahead of the Semi-Finals against New Zealand today.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
A fan says, "We hope that Team India plays well..."
Another fan says, "We will not repeat what… pic.twitter.com/9QvO4E5iej
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए
आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सत्य नारायण चौधरी, ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, "आज सेमीफाइनल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. लगभग 7 DCPs, 200 पुलिस अधिकारी और 700 पुलिस कॉन्स्टेबल मैच का बंदोबस्त के लिए तैनात किए गए हैं. CCTV, कंट्रोल रूम का इस्तेमाल भी निगरानी के लिए किया जा रहा है."
यहां देख सकते हैं मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स में भी पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. आप हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री सुन सकते हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप ये मुकाबला बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में कमेंट्री सुन सकते हैं.
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, NEW ZEALAND Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.
11:11 AM IST