Asian Games 2022, India Vs Afg Match: एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल, बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल मैच
Asian Games 2022, India Vs Afg Final Match Highlights: एशियन गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द हो गया. ऐसे में ज्यादा रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिया गया है.
Asian Games 2022, India Vs Afg Final Match Highlights: चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2022 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. ऐसे में बेहतर रैंकिंग के आधार पर पुरुष टीम को गोल्ड मेडल दिया गया. फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. लगातार हो रही बारिश के कारण खेल रद्द कर दिया गया. आपको बता दें कि भारत को गोल्ड, अफगानिस्तान को सिल्वर और बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. पाकिस्तान की टीम खाली हाथ वापस लौटी है.
Asian Games 2022, India Vs Afg Match Highlights: अफगानिस्तान की खराब शुरुआत, 20 रन से पहले गिरे तीन विकेट
टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अफगानिस्तान को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज जुबैद अकबरी को शिवम दुबे ने आउट किया. शिवम दुबे की गुड लेंथ डिलीवरी को अकबरी ऑन साइड खेलने के प्रयास में मिड ऑन पर खड़े अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कर भारत को केवल नौ रन पर दूसरी सफलता दिलाई.
Asian Games 2022, India Vs Afg Match Highlights: अफसर जजई और शाहिदुल्ला कमल ने संभाली पारी
दूसरे झटके से उबर रही अफगानिस्तान को तीसरा झटका नूर अली जारदान के तौर पर लगा. नूर अली जारदान को रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा ने रन आउट किया. 12 रन पर अफगान टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. यहां से अफसर जजई और शाहिदुल्ला कमल ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े. अफसर जजई को रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर 50 रन से पहले चौथा झटका दिया. इसके बाद शहबाज अहमद ने करीम जनत को बोल्ड कर आधी अफगान टीम को पवेलियन वापस लौटा दिया.
Asian Games 2022, India Vs Afg Match Highlights: अर्धशतक से चूके शाहिदुल्ला कमल, बारिश से धुला खेल
TRENDING NOW
शाहिदुल्ला कमल का साथ देने क्रीज पर कप्तान गुलबदीन नाइब उतरे. दोनों ने मिलकर पारी को काफी हद तक संभाल लिया. शाहिदुल्ला काम और गुलबदीन ने छठे विकेट के लिए 50 रनो जोड़े. शाहिदुल्ला अपने अर्धशतक से केवल एक रन दूर थे तभी तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण अंपायर ने खेल रोकने का फैसला किया. खेल रोके जाने तक अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 112 रन था. शाहिदुल्लाह 49 रन और गुलबदीन 27 रन बनाकर नाबाद थे.
Asian Games 2022, India Vs Afg Match Highlights: बांग्लादेश बनाम पाक मैच में भी बारिश ने डाला खलल
बारिश लगातार तेज होने के कारण भारतीय समयानुसार दोपहर 02.40 बजे अंपायरों ने खेल रद्द करने की घोषणा कर दी. टीम इंडिया को बेहतर रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया. गौरतलब है कि ब्रॉन्ज मेडल के लिए बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में भी बारिश ने खलल डाला. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश होने तक पाक ने पांच ओवरों में एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे. बांग्लादेश को पांच ओवर में 65 रनों का लक्ष्य दिया गया. बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के अलावा महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता था. महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
03:13 PM IST