Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ये गलती पड़ी भारी, एशिया कप में इस कारण खाली रहे स्टेडियम
Asia Cup 2023, Ticket Price: एशिया कप 2023 का खिताब भारत ने पांच साल बाद अपने नाम कर लिया है. हालांकि, बारिश के खलल के अलावा स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी ने काफी चर्चा बटोरी थी. जानिए किन कारणों से स्टेडियम में कम आए दर्शक.
Asia Cup 2023, Ticket Price: एशिया कप 2023 का खिताब भारत ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है. एशिया कप में बारिश के कारण कई बार क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा हुआ. इसके श्रीलंका में हुए मुकाबलों में दर्शकों की संख्या कम रही थी. हालांकि, फाइनल मुकाबला हाउसफुल रहा था. श्रीलंका क्रिकेट प्रेमियों के लिए जाना जाता है. ऐसे में फैंक के स्टेडियम न आने का कारण टिकटों की बढ़ी कीमतें भी माना जा रहा है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट्स के दाम तय किए थे.
Asia Cup 2023, Ticket Price: सुपर चार मैचों में 1545 रुपए टिकटों की कीमत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने का प्रस्ताव रखा था. पीसीबी ने पहले पाक और दुबई में ये टूर्नामेंट करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद श्रीलंका में एशिया कप के मैच की सहमति बनी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका में होने वाले मैचों के टिकट्स के रेट काफी ज्यादा रखे थे. सुपर चार मैचों के टिकटों की शुरुआती कीमत ही 1545 रुपए थी. श्रीलंका में 65 रुपए में सबसे सस्ती टिकट मिलते हैं.
Asia Cup 2023, Ticket Price: कम किए थे टिकटों के रेट्स, दिया था स्पेशल ऑफर
पाक क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल के लिए टिकटों के रेट्स को घटा दिया था. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी फाइनल मैच के लिए स्पेशल रेट्स पर टिकटों की घोषणा की थी. पाक क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ब्लॉक ए लोवर लेवल के टिकटों की कीमत 20 डॉलर थी. अपर लेवल के टिकटों की कीमत 35 डॉलर, ब्लॉक बी के लोवर लेवल के टिकट 20 डॉलर, अपर लेवल के टिकटों की कीमत 25 डॉलर थी.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्लॉक सी के लोवर लेवल की कीमत दो डॉलर, अपर लेवल की कीमत पांच डॉलर थी. इसके अलावा ब्लॉक डी लोवर लेवल के टिकटों की कीमत दो डॉलर और ब्लॉक डी अपर लेवल की कीमत 5 डॉलर थी. ग्रांड स्टैंड के टॉप लेवल की कीमत 125 डॉलर थी.
07:24 PM IST