Asia Cup फाइनल से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने टिकटों पर दिया खास ऑफर, स्पेशल रेट्स पर ऐसे करें बुकिंग
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets special offers: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. फाइनल से एक दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट ने स्पेशल रेट्स पर टिकटों की बिक्री की घोषणा की है.
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets special offers: एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने जहां पांच साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताब के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले में मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. एशिया कप फाइनल मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने स्पेशल रेट्स पर टिकटों की बुकिंग की घोषणा की है.
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets special offers: श्रीलंका क्रिकेट ने किया ट्वीट, स्पेशल ऑफर पर मिलेंगे टिकट्स
श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच में हॉस्पिटेलिटी टिकट्स स्पेशल रेट्स में उपलब्ध है. इसमें 12 सीटर बॉक्स, 50 सीटर कॉर्पोरेट बॉक्स शामिल है. आप +94740701572 नंबर पर कॉल करके टिकट्स को बुक कर सकते हैं. साथ ही आप pcb@bookme.pk पर ईमेल करके भी अपना स्पॉट बुक कर सकते हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट फाइनल से पहले एशिया कप 2023 की ट्रॉफी की कोलंबो में कई आइकॉनिक लोकेशन्स पर प्रदर्शनी लगाई है.
🇮🇳🆚🇱🇰 Special rates on hospitality tickets for the Asia Cup final match! 🎟️
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 16, 2023
Call now at +94740701572 or email at pcb@bookme.pk to secure your spot! #AsiaCupFinal #AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/5aJby1iXCL
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets Price: इतनी है टिकटों की कीमत
टिकटों की कीमतों की बात करें तो ब्लॉक ए लोवर लेवल के टिकटों की कीमत 20 डॉलर है. वहीं, अपर लेवल के टिकटों की कीमत 35 डॉलर, ब्लॉक बी के लोवर लेवल के टिकट 20 डॉलर, अपर लेवल के टिकटों की कीमत 25 डॉलर है. ब्लॉक सी के लोवर लेवल की कीमत दो डॉलर, अपर लेवल की कीमत पांच डॉलर है. इसके अलावा ब्लॉक डी लोवर लेवल के टिकटों की कीमत दो डॉलर और ब्लॉक डी अपर लेवल की कीमत 5 डॉलर है. ग्रांड स्टैंड के टॉप लेवल की कीमत 125 डॉलर है.
🎟️ Book your tickets for the Super 11 #AsiaCup2023 final at https://t.co/HARU9vrCR3#INDvSL pic.twitter.com/4jSKRnPNWv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 16, 2023
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Team India Squad: एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Srilanka Squad एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अरच्चिगे, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.
03:51 PM IST