Asia Cup 2023: 2500 रुपए से शुरू हैं भारत-पाक मैच के टिकट्स की कीमत, इन तीन कैटेगरी में कर सकते हैं बुकिंग
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Price: एशिया कप 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर 2023 को महामुकाबला खेला जाएगा. जानिए कितनी है मैच की टिकट्स की कीमत और कहां से कर सकते हैं बुकिंग.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Price: एशिया कप 2023 के टिकट्स की बुकिंग शुरू हो गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दो सितंबर 2023 को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा. बुकिंग की शुरुआत के साथ ही भारत बनाम पाक के टिकट्स की जबरदस्त बिक्री हो रही है. फैंस एशिया कप में एक नहीं दो बार भारत और पाक के बीच मैच देख सकते हैं. यदि दोनों ही टीमें फाइनल तक पहुंच जाती है तो फैंस को तीन मैच देखने को मिल सकते हैं.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Price: 2500 रुपए से शुरू हुए टिकट्स
दो सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले की टिकट की शुरुआती कीमत 2500 रुपए है. टिकट तीन कैटेगरी- प्रीमियम, स्टैंडर्ड और जनरल कैटेगरी में बिकेगी. जनरल कैटेगरी की कीमत सबसे कम होगी. कैंडी स्थित इस स्टेडियम की क्षमता कुल 35 हजार है. ऐसे में स्टेडियम हाउसफुल होने की पूरी उम्मीद है. क्रिकेट फैंस भारत और पाक के बीच मुकाबले की टिकट्स pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट्स बुक कर सकते हैं.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Price: दो ग्रुपों में बांटी गई है एशिया कप की छह टीमें
एशिया कप में छह टीमें- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हिस्सा ले रही है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. दोनों ही ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर चार में आमने-सामने होगी. ग्रुप ए से यदि भारत और पाकिस्तान टॉप चार में पहुंचती है तो दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 10 सितंबर 2023 को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जा सकता है.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Price: एशिया कप मैच का शेड्यूल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त 2023 को पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर में खेला जाएगा. भारत इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच चार सितंबर पल्लेकेले में खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान में मैच मुल्तान और गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा. वहीं, श्रीलंका में पल्लेकेले और कोलंबो के मैदानों में मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा.
10:22 AM IST