कभी इस महल में रहा करता था राजसी परिवार, आज बन चुका है आलीशान होटल...कहलाता है 'जयपुर का गहना'
अगर आप कभी राजस्थान के जयपुर घूमने के लिए जाएं तो 'रामबाग पैलेस' में ठहरने का अनुभव जरूर लें. इस आलीशान होटल में रहकर आपको महल में रहने का अनुभव मिलेगा. यहां जानिए इस शाही होटल से जुड़ी खास बातें.
Image Source- tajhotels.com
Image Source- tajhotels.com
राजस्थान के नाम से ही एक शाही फीलिंग आती है राज+स्थान यानी राजाओं का स्थान. यहां आज भी आपको ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जो आपको देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ देंगी. ऐसी ही एक जगह है 'रामबाग पैलेस'. अगर आप कभी राजस्थान के जयपुर घूमने के लिए जाएं तो 'रामबाग पैलेस' में ठहरने का अनुभव जरूर लें. इस आलीशान होटल में रहकर आपको महल में रहने का अनुभव मिलेगा. आइए आपको बताते हैं 'रामबाग पैलेस' से जुड़ी खास बातें.
47 एकड़ में फैला है 'रामबाग पैलेस'
'रामबाग पैलेस' कभी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी और उनके परिवार के रहने का स्थान होता था. 47 एकड़ में फैले इस महल का निर्माण सन 1835 में कराया गया था. लेकिन आज ये शाही होटल के तौर पर तब्दील हो चुका है. 'रामबाग पैलेस' में ठहरने वाले लोगों को राजसी सुख-सुविधाएं दी जाती हैं. ऐसे में व्यक्ति को एक महल में रहने का अनुभव मिलता है, जिसे वो आसानी से भूल नहीं पाता.
'जयपुर का गहना' के नाम से मशहूर
'रामबाग पैलेस' को भारत के सबसे महंगे होटलों में से एक माना जाता है. 'जयपुर का गहना' नाम से प्रसिद्ध इस पैलेस में बड़े-बड़े खूबसूरत रूम हैं. इसके अलावा एक बड़ा उद्यान, बड़ा बरामदा, खूबसूरत फाउंटेन, मनमोहक लाइटिंग, स्विमिंग पूल, बार आदि सुविधाएं हैं. 'रामबाग पैलेस' का ट्रेडीशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल राजसी दरबार जैसा मालूम होता है. इसके अलावा पैलेस के अंदर का डायनिंग एरिया, शानदार एम्बिएंस, कलेक्शन, आरामदायक फर्नीचर और ए-वन सर्विस राजसी ठाठ-बाठ का अहसास कराते हैं.
ठहरने के लिए खर्च करनी होती है लाखों की रकम
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस होटल में आपको पोलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, वॉकिंग ट्रेल, फिटनेस हब, योग आदि का आनंद लेने का मौका मिलता है. इसके अलावा आप यहां हर तरह का खाना खा सकते हैं. स्पेशियलिटी के हिसाब से शेफ रखे गए हैं. महल में अलग-अलग सुइट और रूम्स हैं, जिसमें रुकने के लिए आपको एक रात के लिए मिनिमम 30,000 रुपए से लेकर लाखों की रकम खर्च करनी होती है. रूम्स के हिसाब से उनकी कीमत निर्धारित है. सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुईट्स में खूबसूरत कालीन और छत पर गोल्डन वर्क की कारीगरी है. वहीं गार्डन व्यू, झूमर, बालकनी वगैरह आपको शाही फील देते हैं. इसके अलावा आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, गाइड और हर तरह की भाषाओँ वाली सेवाएं, महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, शहर में अन्य जगहों के लिए पुरानी कार आदि तमाम अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST