पेट्स को भी ले जा सकेंगे अब रेस्टोरेंट, मना सकेंगे उसका बर्थडे, ऐसे करनी होगी बुकिंग
Pets Restaurant: रेस्टोरेंट में पेट्स के लिए मीट, आलू और गाजर से बने व्यंजन परोसे जाते हैं. ताज-प्रेसिडेंट के एग्जीक्यूटिव शेफ उद्दीपन चक्रवर्ती कहते हैं कि पेट्स के लिए हम आलू के कई अलग-अलग व्यंजन बनाते हैं. ये उन्हें काफी पसंद हैं.
रेस्टोंरेंट के स्टाफ पेट्स को उनके बोल के मुताबिक खाना सर्व करते हैं. (जी बिजनेस)
रेस्टोंरेंट के स्टाफ पेट्स को उनके बोल के मुताबिक खाना सर्व करते हैं. (जी बिजनेस)
देश में कई बड़े और लग्जरी होटल्स हैं जहां पेट्स को ले जाने पर पाबंदी है, लेकिन मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में पेट्स फ्रेंडली एक रेस्टोरेंट खुल गया है. यह बहुत ही नया कॉन्सेप्ट है, लेकिन मुंबई का होटल प्रेसिडेंट पहला ऐसा होटल है जहां आप अपने पेट्स के साथ आकर एन्जॉय कर सकते हैं. हां, इसके लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. इस होटल में आप पेट्स का जन्मदिन भी मना सकते हैं. यहां पेट्स के खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया है. ताज-प्रेसिडेंट होटल की जीएम अशर्फी माचिस वाला कहती हैं कि प्रेसिडेंट होटल हमेशा से ही पेट फ्रेंडली रहा है. लेकिन फिर हमने यह तय किया कि हमारे यहां एक पेट्स् फ्रेंडली रेस्टोरेंट भी होना चाहिए.
पेट्स के लिए ये है खाने का इंतजाम
इस होटल के इस खास रेस्टोरेंट में पेट्स के लिए मीट, आलू और गाजर से बने व्यंजन परोसे जाते हैं. ताज-प्रेसिडेंट के एग्जीक्यूटिव शेफ उद्दीपन चक्रवर्ती कहते हैं कि पेट्स के लिए हम आलू के कई अलग-अलग व्यंजन बनाते हैं. ये उन्हें काफी पसंद होते हैं. साथ ही मीट और चावल भी परोसे जाते हैं. रेस्टोंरेंट के स्टाफ पेट्स को उनके बोल के मुताबिक खाना सर्व करते हैं.
एक ऐसी ही पेट्स लवर मंजुला कहती हैं कि मेरा इस रेस्टोरेंट में काफी बढ़िया अनुभव रहा है. उनका कहना है कि मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मुंबई में भी आप पेट्स के साथ रेस्टोरेंट जा सकते हैं. उनका कहना है कि हम अपने पेट्स को घर में अकेला नहीं छोड़ सकते, इसलिए अब हम उन्हें साथ लेकर बाहर आ सकते हैं.
अब आप पेट्स को भी ले जा सकेंगे रेस्टोरेंट, जानें क्या है पेट फ्रेंडली रेस्टोरेंट की खासियत।@Singh_NehaVinod pic.twitter.com/goHcwKT02Q
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2019
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक अन्य पेट्स लवर फरजान कहते हैं कि एक पेट्स लवर के रूप में आप किसी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं, जहां आपके पेट्स का स्वागत किया जाता है. यूं एक तरह से आपके तनाव को कम कर देता है. एक और पेट्स लवर मताली साल्वी कहती हैं कि मैं उसको हर जगह लेकर जाना चाहती हूं लेकिन जहां भी हम बाहर जाते हैं तो सबलोग बोलते हैं नहीं-नहीं कुत्ता यहां लाने की अनुमति नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर यह काफी परेशान करने वाली बाते हैं. इस तरह के रेस्टोरेंट खुलने से हमें काफी राहत मिलेगी.
01:49 PM IST