Stocks to Buy: कम समय के लिए इन दो शेयरों पर खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने दिए ये टारगेट
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के एमडी और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों को चुना है. शेयर बाजार मे खरीदारी के लिए आज उन्होंने Taj GVK और KNR Constructions पर राय दी. शॉर्ट टर्म में आप भी इन स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं.
विकास सेठी ने Taj GVK और KNR Constructions में निवेश की सलाह दी है.
विकास सेठी ने Taj GVK और KNR Constructions में निवेश की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमाई के लिए जी बिजनेस लगातार आपको बेहतरीन पिक्स देता है. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने 2 दमदार शेयरों को चुना है. इनमें पैसा लगाकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि शेयर बाजार विकास सेठी ने आज किन 2 शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है और इन्वेस्टर्स के लिए उन्होंने क्या टारगेट दिए हैं.
एक्सपर्ट को पसंद हैं ये शेयर
सेठी फिनमार्ट के एमडी और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने कहा कि मार्केट में अभी काफी अस्थिरता है. बाजार में थोड़ी दिक्कते हैं लेकिन ऐसे में कैश मार्केट के अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स में दांव लगाना चाहिए. आज कैश मार्केट से 2 शेयरों को उन्होंने चुना है. विकास सेठी ने Taj GVK और KNR Constructions के शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी. आइए जानते हैं कि विकास सेठी ने यहां खरीदारी की राय क्यों दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Taj GVK में खरीदारी की सलाह
ये इंडियन होटल्स और GVK ग्रुप के बीच जेवी (Joint venture) है. कंपनी के तीन होटल्स हैं, वहीं मुंबई के पास ताज सांताक्रुज होटल भी इसी ग्रुप का है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले कम होने के साथ ही हमें ओपनिंग थीम पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी के दिसंबर तिमाही की नतीजे अच्छे रहे. कंपनी लगातार अच्छी दर से बढ़ रही है. स्टॉक्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी है जो मैक्सिमम लिमिट है.
Taj GVK - Buy
CMP - 136.70
Target - 150
Stop Loss - 125
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से #TajGVK और #KNRConstructions में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2022
जानिए इस वीडियो में..@vikassethi_SF | #StocksInFocus | #Stockstobuy pic.twitter.com/7wUOyK1Ywx
KNR Constructions पर दी राय
विकास सेठी ने इंफ्रा सेक्टर से दूसरे स्टॉक KNR Constructions को चुना. यह देश की जानी मानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. इसके क्वाटरली नतीजों में भी काफी सुधार देखने को मिला है. वहीं सरकार का भी इस सेक्टर पर बहुत फोकस है.
कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (ORM) करीब 19 फीसदी जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 22.7 फीसदी है. यह अपने कर्ज भी लगातार कम कर रही है. इसने अपने Debt equity ratio को भी काफी कम किया है यह फिलहाल 0.37 फीसदी है. कंपनी में FII और DII की हिस्सेदारी 38.20 फीसदी है. उन्होंने उम्मीद जताई की मार्केट के सेंटीमेंट ठीक होते ही यह स्टॉक अच्छा परफॉर्म करेगा.
KNR Constructions - Buy
CMP - 310.50
Target - 325
Stop Loss - 305
03:31 PM IST