ताज होटल में एक दिन रूकने की कीमत बस 6 रुपये, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया पुराना विज्ञापन
Taj Hotel: भारत के सबसे आलीशान होटलों मे से एक Taj Hotel में एक समय आपको एक दिन बिताने के लिए सिर्फ 6 रुपये देने होते थे.
आनंद महिंद्रा ने ताज होटल से जुड़ा एक पुराना विज्ञापन शेयर किया है. (Source: Twitter)
आनंद महिंद्रा ने ताज होटल से जुड़ा एक पुराना विज्ञापन शेयर किया है. (Source: Twitter)
Taj Hotel: ताज होटल की गिनती भारत के सबसे मंहगे और आलीशान होटलों में होती है. अगर आज के समय में आप ताज होटल (Taj Hotel) में एक दिन बिताना चाहते हैं, तो आपके जेब को इसकी अच्छी खासी कीमत चुकानी होती है. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब आप सिर्फ 6 रुपये देकर एक रात के लिए रूक सकते थे. अरे चौंकिए मत, ये बिल्कुल सच है. आज से काफी साल पहले 1903 में ताज होटल में एक रात रुकने के लिए आपको केवल 6 रुपया देना होता था.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक पुराना विज्ञापन शेयर किया, जिसमें यह जानकारी दी गई है. महिंद्रा ने विज्ञापन के कैप्शन में लिखा कि तो महंगाई को मात देने का यह तरीका है. टाइम मशीन की सहायता से वक्त में काफी पीछे जाओ. ताज होटल, मुंबई में एक रात बिताने के लिए आपको 6 रुपये देने होते थे.
So here’s a way to beat inflation. Get into a time machine and go back…way back. ₹6 per night for the Taj, Mumbai? Now those were the days… pic.twitter.com/7WYHqKodGx
— anand mahindra (@anandmahindra) August 6, 2021
TRENDING NOW
Anand Mahindra ने जो फोटो शेयर किया वो एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग है. विज्ञापन में ताज होटल (Taj Hotel) अपने होटल में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक आरामदायक एक्सपीरिएंस का वादा कर रहा है. विज्ञापन में ताज होटल को फिर से खोलने की तारीख भी छापी गई, जिसका मालिकाना हक द इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के पास है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ट्विटर पर एक्टिव हैं महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को 8.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और आनंद महिंद्रा ट्विटर पर उतने ही एक्टिव भी हैं. मशहूर उद्योगपति महिंद्रा अक्सर ही ऐसे पोस्ट शेयर करते हैं, जिसे उनके फॉलोवर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा ने 6 अगस्त को यह पोस्ट शेयर किया था और अब तक इसे 600 से अधिक रिट्वीट और 7 हजार से अधिक लाइक मिल चुका है.
पहले भी किया है ऐसा पोस्ट शेयर
Ah the good old days… pic.twitter.com/SNH3Cwirki
— anand mahindra (@anandmahindra) July 14, 2021
आनंद महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही ऐसा एक और ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिएट कार का पुराना विज्ञापन शेयर किया. इस विज्ञापन के अनुसार आपको फिएट की कार मात्र 9,800 रुपये में मिल जाती. आनंद महिंद्रा ने उन पुराने दिनों को याद करके यह पोस्ट शेयर किया.
09:09 PM IST