Alexa की मदद से 13 साल की बच्ची ने ऐसे भगाया बंदर, आनंद महिंद्रा ने दिया महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का ऑफर
यूपी के बस्ती जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. 13 साल की एक बच्ची ने एलेक्सा की मदद से न सिर्फ बंदर को भगाया बल्कि अपनी 15 महीने की भतीजी की जान भी बचाई. बच्ची की सूझ-बूझ से इंप्रेस होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बच्ची को जॉब का ऑफर दिया.
टेक्नोलॉजी ने जहां हमारी जिंदगी को आसान बनाया है. लेकिन उत्तर प्रदेश की एक 13 साल की बच्ची ने साबित कर दिया कि इसकी मदद से हम जान भी बचा सकते हैं.यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची ने एलेक्सा डिवाइस की मदद से न सिर्फ अपने घर से बंदर को भगाया बल्कि अपनी सूझ-बूझ से 15 महीने की बच्ची को भी बचाया. बच्ची के कॉमन सेंस से इंप्रेस होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में बच्ची को नौकरी ऑफर की है.
आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'लड़की ने दिखाई नेतृत्व की पूरी क्षमता', दिया नौकरी का ऑफर
आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा, 'हमारे युग का मुख्य सवाल यह है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक. इस युवा लड़की की कहानी यह दिलासा देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी. उसकी त्वरित सोच असाधारण थी. लड़की ने पूरी तरह से अप्रत्याशित दुनिया में नेतृत्व की क्षमता दिखाई है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद,अगर वह कभी कॉर्पोरेट जगत में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे.'
The dominant question of our era is whether we will become slaves or masters of technology.
— anand mahindra (@anandmahindra) April 6, 2024
The story of this young girl provides comfort that technology will always be an ENABLER of human ingenuity.
Her quick thinking was extraordinary.
What she demonstrated was the… https://t.co/HyTyuZzZBK
क्या है पूरा मामला
ANI से बातचीत में बस्ती जिले की रहने वाली 13 साल की बच्ची निकिता ने बताया कि वह अपनी 15 महीने की भतीजी के साथ खेल रही थी. उसके घर में कुछ मेहमान आए थे, जो गेट को खुला छोड़ गए. इस दौरान एक बंदर उनके घर के किचन में घुस गया. बंदर बर्तन उठाकर फेंकने लगा. ऐसे में सभी घबरा गए. बंदर ने जैसे ही उनके पास आने की कोशिश की तो निकिता की नजर फ्रिज के ऊपर रखे एलेक्सा डिवाइस पर पड़ी. निकिता ने एलेक्सा को जोर से कुत्ते के भौंकने की आवाज निकालने के निर्देश दिए.
#WATCH | Uttar Pradesh: A girl named Nikita in Basti district saved her younger sister and herself by using the voice of the Alexa device when monkeys entered their home.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2024
Nikita says, "A few guests visited our home and they left the gate open. Monkeys entered the kitchen and… pic.twitter.com/hldLA0wvZS
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एलेक्सा डिवाइस ने जैसे ही कुत्ते की भौंकने की आवाज निकाली. रणनीति काम कर गई और बंदर डरकर भाग गया.लड़की ने सफलतापूर्वक खुद को और अपनी बहन को बचा लिया.
06:16 PM IST