Mahindra XUV3XO Facelift आज होगी लॉन्च; Nexon, Brezza, Venue और Sonet को देगी टक्कर
Mahindra XUV3XO Facelift: बाजार में नई Mahindra XUV300 Facelift की टक्कर टाटा की नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू और किआ की सोनेट से होगी.
देश की दिग्गज घरेलू महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) आज (29 अप्रैल) नई SUV लॉन्ग करने वाली है. कंपनी Mahindra XUV3XO के फेसलिफ्ट से पर्दा उठाएगी. इससे घरेलू कंपनी के SUV पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी. हालांकि, पोर्टफोलियो में पहले से ही Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio-N, Mahindra Scorpio Classic, Mahindra Thar, Mahindra Bolero Neo और Mahindra Bolero मौजूद हैं. बाजार में नई Mahindra XUV300 Facelift की टक्कर टाटा की नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू और किआ की सोनेट से होगी.
Mahindra XUV3XO Facelift के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
- हर्मन ऑडियो के 7 स्पीकर्स मिल रहे हैं, जिससे कस्टमर्स को म्यूजिक की बेहतरीन फील देंगे.
- कंपनी का दावा ये सेगमेंट में पहली कार होगी, जिसमें सबसे बड़ी पैनारॉमिक स्काईरूफ दी जाएगी
- कार में Adrenox Connect टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे टेंपरेचर कंट्रोल करने में आसानी होगी.
- Adrenox enabled Remote Climate Control दिया जा रहा है.
- नई कार में स्ट्राइकिंग LED DRL मिलेंगे, जोकि कार को स्पोर्टी लुक देंगे.
- कार में कनेक्टेड टेललैम्प्स के साथ लेयर्ड स्पोक एलॉय व्हील्स मिलेंगे.
Mahindra XUV3XO Facelift की खास बातें
Mahindra XUV 3XO 2024 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसका इंजन Mahindra XUV300 की ही तरह होगा. इसमें 1.2-लीटर TCMPFI पेट्रोल (110PS/200Nm), 1.2-लीटर एमस्टेलियन TGDi petrol (130PS/230Nm) और 1.5-लीटर डीजल (117PS/300Nm) इंजन मिलेगा. TCMPFI और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AMT चॉइसेज और TGDi 6-speed MT होगा.
08:55 AM IST