Mahindra Zeo में ADAS का मजा और 765 किलो की पेलोड कैपिसिटी; कीमत - ₹7.52 लाख से शुरू
Written By: तनुजा यादव
Fri, Oct 04, 2024 03:48 PM IST
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने इंडियन मार्केट में नया स्मॉल कमर्शियल व्हीकल लॉन्च कर दिया है. Mahindra Zeo को कंपनी ने 4W कैटेगरी में पहले व्हीकल के तौर पर पेश किया है. इस व्हीकल को कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है. इसके अलावा इस व्हीकल में आपको पिकअप ट्रक और डिलिवरी वैन दोनों का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इस व्हीकल की रियल रेंज 160 किमी है लेकिन ARAI सर्टिफाइड रेंज 245 किमी है. चार्जिंग के तौर पर भी इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल में फास्ट DC और AC चार्जर हो सपोर्ट मिला है. इन तस्वीरों में देखें कि इस कमर्शियल व्हीकल को खरीदना फायदे की बात होगी या नहीं.
1/5
Mahindra Zeo में बैटरी वेरिएंट
2/5
Mahindra Zeo की रेंज
TRENDING NOW
3/5
Mahindra Zeo चार्जिंग
4/5