जापान के पीएम फूमियो किशिदा पर फेंका गया पाइप बम, बाल-बाल बचे...जानिए क्या होता है पाइप बम और ये कितना खतरनाक है
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर पाइप बम फेंककर जानलेवा हमला किया गया. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. जानिए क्या होता है पाइप बम और ये कितना खतरनाक है.
Source- AIR Twitter
Source- AIR Twitter
Pipe Bomb Attack on Japan PM Fumio Kishida: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमला हुआ है. प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया. हालांकि चौकन्ने सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके ठीक बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस कारण सभा में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होता है पाइप बम और ये कितना खतरनाक होता है.
कितना खतरनाक होता है पाइप बम
पाइप बम एक तरह की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)है. इसमें एक पाइप के अंदर विस्फोटक पदार्थ भरे होते हैं. इस पाइप को दोनों तरफ से सील कर दिया जाता है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के मुताबिक, पाइप बम न्यूनतम 21 मीटर और अधिकतम 366 मीटर की दूरी तक विनाश करने की क्षमता रखता है. ये कितने इलाके को प्रभावित करेगा ये एक्सप्लोसिव की मात्रा पर निर्भर करता है. अगर इसमें अधिक मात्रा में एक्सप्लोसिव भरकर चारों ओर छर्रे सेट कर दिए जाएं तो ये ग्रेनेड से कम नहीं होता.
पुलिस ने जांच शुरू की
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को बचाने के साथ ही हमलावर को पकड़ने की मशक्कत भी शुरू की गई. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसवाले एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते दिखाई दे रहे हैं और पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है. सुरक्षाबलों ने दावा किया कि हमले में प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई है.
नौ महीने पहले ही हुई थी पूर्व पीएम की हत्या
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के नौ महीने बाद ही हुआ है. पूर्व पीएम शिंजो आबे पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था. पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:43 PM IST