PM Modi Birthday: 10 साल में पीएम मोदी ने लिए 10 ऐसे फैसले जो वर्षों तक याद रखेंगे लोग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 17, 2024 10:02 AM IST
PM Modi Birthday Special: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने जब बतौर पीएम देश की कमान संभाली थी, तब वे 64 साल के थे. साल 2014 में वो देश के प्रधानमंत्री बने, इसके बाद 2019 में उन्होंने दूसरी बार देश की कमान संभाली और 2024 में वो NDA सरकार की कमान संभाल रहे हैं. बतौर प्रधानमंत्री ये उनका तीसरा कार्यकाल है. पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई कड़े फैसले लिए. इनमें से कुछ फैसले ऐसे हैं जो हमेशा लोगों को याद रहेंगे. यहां जानिए ऐसे 10 फैसलों के बारे में-
1/10
जन धन योजना
गरीब तबके के लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना को लॉन्च किया था. योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोग जीरो बैलेंस से अपना खाता खुलवा सकते हैं. इसमें उन्हें एटीएम कार्ड के अलावा ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है. इस योजना के शुरू होने के बाद करोड़ों लोगों ने अपना खाता खुलवाया.
2/10
स्वच्छ भारत अभियान
TRENDING NOW
3/10
नोटबंदी
8 सितंबर 2016 की वो शाम शायद ही कोई भूल पाएगा, जब प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोटों को अचानक वापस लेने का फैसला किया था. इसके बाद इन्हें बैंक में जमा करने की छूट दी गई. पीएम मोदी का ये फैसला नकली नोटों और काला धन पर लगाम लगाने के अलावा सीमापार आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट वापस आ गए.
4/10
यूपीआई
5/10
जीएसटी
पूरे देश में एक कर की व्यवस्था को लागू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीएसटी को लागू किया. जीएसटी को लोकसभा ने 29 मार्च 2017 को पास किया था. लेकिन ये व्यवस्था 1 जुलाई 2017 से लागू हुई थी. 'एक देश एक कानून' की दिशा में ये मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला था. इससे देश भर में वैट, एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स जैसे अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था एक बार में बदल गई थी.
6/10
आयुष्मान भारत
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. ये स्कीम देश के कम आय वाले लोगों को हेल्थ कवरेज देती है. आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आने वाले लाभार्थी सरकारी या लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं. अब इस स्कीम में 70 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया गया है. 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन, चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, वो इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे.
7/10
लॉकडाउन
8/10
अनुच्छेद 370
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक फ़ैसला 5 अगस्त, 2019 को लिया गया था. इस दिन केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन करके अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. इसके बाद, जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया. इस फैसले के बाद, जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म हो गया और यह केंद्र सरकार के अधीन आ गया.
9/10