Chandrayaan 3 जश्न में डूबा पूरा भारत, कहीं फोड़े गए पटाखे तो कहीं बांटी गईं मिठाइयां
Chandrayaan 3 Nationwide Celebration: चांद ने साउथ पोल में सॉफ्ट लैंडिंग करके भारत में इतिहास रच दिया है. इसी के बाद से पूरे देश में उत्साह और जश्न का मौहाल है.
Chandrayaan 3 Nationwide Celebration: देश-दुनिया में चंद्रयान 3 के सक्सेसफुल लैंड होने की खुशी मनाई जा रही है. कहीं पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो कहीं पर मिठाइयां बांटी जा रही है. वहीं कहीं पर 'वंदे मातरम' के नारे लग रहे हैं तो कहीं पर 'भारत माता की जय'. ऐसा हो भी क्यों न. इस पल को हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. चांद ने साउथ पोल में सॉफ्ट लैंडिंग करके भारत में इतिहास रच दिया है. इसी के बाद से पूरे देश में उत्साह और जश्न का मौहाल है.
ISRO ऑफिस और PM Modi ने जताई खुशी
चांद की सतह पर जैसी ही लैंडर ने सफल लैंडिंग की उसी के तुरंत बाद ISRO के ऑफिस में तालियां बजनी शुरू हो गईं. इसी के साथ वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा लहराकर खुशी जाहिर की.
#WATCH | ISRO Mission Control Centre in Bengaluru filled with chants of 'Vande Mataram' and celebrations as Chandrayaan-3 mission lands on the lunar surface pic.twitter.com/f9ygTMQbd4
— ANI (@ANI) August 23, 2023
झूमने लगे देशवासी
दिल्ली सहित पूरा देश Chandrayaan 3 की सफलता की खुशी मना रहा है. दिल्ली में सफलता के बाद कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनाया गया.
#WATCH | Delhi: Celebrations outside Congress headquarters as Chandrayaan-3 lands on the Moon pic.twitter.com/S4ckynMO55
— ANI (@ANI) August 23, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साथ ही गुजरात के सूरत में स्कूल के छात्र-छात्राओं चंद्रयान 3 की सफलता को देखते ही झूमने लगे.
#WATCH | Gujarat: School children dance with joy in Surat as they witness the Chandrayaan-3 mission touchdown on the lunar surface. pic.twitter.com/HDe6g3m8no
— ANI (@ANI) August 23, 2023
जवानों ने भी गाकर जाहिर की खुशी
जम्मू कश्मीर में भी CRPF के जवानों ने चंद्रयान 3 की सक्सेसफुल लैंडिंग के बाद गाना गाकर खुशी जाहिर की. सभी जवानों ने 'Chak de India' पर गाना गाया. साथ ही 'Bharat Mata Ki Jai' के नारे लगाए.
#WATCH | J&K: CRPF jawans in Jammu celebrate and raise slogans of 'Bharat Mata Ki Jai' as the ISRO's third lunar mission Chandrayaan-3 makes a successful landing. pic.twitter.com/yc05M3EIjr
— ANI (@ANI) August 23, 2023
ISRO को NASA की बधाई
इसरो के लूनर मिशन के सफल होने पर नासा चीफ Bill Nelson ने बधाई देते हुए कहा, "चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग पर इसरो को बधाई और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला चौथा देश बनने पर भारत को बधाई. हमें इस मिशन में आपका भागीदार बनकर खुशी हो रही है."
पीएम मोदी ने की इसरो चीफ से फोन पर बात
चंद्रयान-3 की सफलता के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ISRO चीफ एस सोमनाथ को फोन कर बधाई दी.
#WATCH | Johannesburg, South Africa | Immediately after the success of Chandrayaan-3, PM Narendra Modi telephoned ISRO chief S Somanath and congratulated him. pic.twitter.com/NZWCuxdiXw
— ANI (@ANI) August 23, 2023
07:46 PM IST