Hindi Diwas 2024 Wishes: हर हिंदुस्तानी होगा गौरवांवित, आज के दिन करीबियों को ये मैसेज भेजकर दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas 2024: हिंदी के प्रति लोगों में प्रेम, सम्मान और गर्व की भावना बनाए रखने के लिए हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. आज इस मौके पर आप अपने करीबियों को मैसेज भेजकर उन्हें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Hindi Diwas 2024 Messages: भारत विविधताओं से भरा देश है. यहां राज्य बदलने पर भाषा बदल जाती है. लेकिन हिंदी यहां की राष्ट्रीय भाषा है. ये भाषा लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है. भारत में तमाम ऐसे राज्य हैं जहां बच्चा जन्म लेने के साथ सबसे पहले हिंदी भाषा ही बोलना सीखता है. हालांकि बीते कुछ सालों में जिस तरह से विदेशी कल्चर बढ़ा है, उसने इंग्लिश का प्रसार भी बढ़ाया है. भारत में भी स्कूलों से लेकर बड़े संस्थानों तक इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल होता है. ऐसे में हिंदी के प्रति लोगों में प्रेम, सम्मान और गर्व की भावना बनाए रखने के लिए हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस (National Hindi Diwas 2024) मनाया जाता है. आज इस मौके पर आप अपने करीबियों को मैसेज भेजकर उन्हें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
इन मैसेज को भेजकर दें शुभकामनाएं
- हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है,
देश की भाषा हिंदी है, हम सबका अभिमान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
- एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
मुबारक हो हिंदी दिवस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस 2024 की शुभकामनाएं
- निज भाषा का नहीं गर्व जिसे, क्या प्रेम देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है, हिंदी ही जिसका नारा है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
- मां की लोरी है हिंदी, पापा की डांट है हिंदी,
हिंदी भाषा नहीं जीवन का अंग है, हिंदी हर पल हमारे संग है,
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
- समुद्र में मिलती हैं नदियों की धाराएं,
हिंदी भाषा सबकी संगम है,
शब्द, वाक्य, लिपि से भी आगे,
हिंदी पर हमार भरोसा अनुपम है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
06:30 AM IST