आज है विश्व हिंदी दिवस, जानिए कैसे है ये राष्ट्रीय हिंदी दिवस से अलग और कुछ खास बातें
भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितम्बर को मनाया जाता है, वहीं पूरी दुनिया में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है.
World hindi day
World hindi day
आज (10 जनवरी 2023) पूरी दुनिया में विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हर साल आज के दिन हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए मनाया जाता है. दुनिया भर में हिंदी को बढ़ावा देने के साथ-साथ, अलग-अलग देशों में रह रहे भारतीय लोगों को एक सूत्र में बांधना भी एक मकसद है विश्व हिंदी दिवस मनाने का. भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितम्बर को मनाया जाता है, वहीं पूरी दुनिया में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. दोनों ही दिनों का मकसद हिंदी को बढ़ावा देना ही है, लेकिन विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है.
राष्ट्रीय हिंदी दिवस
14 सितम्बर 1949 के दिन संविधानिक सभा (Constituent Assembly) ने भारत को राजभाषा बनाने का फैसला लिया था. इसी दिन की याद में भारत में हर साल 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
विश्व हिंदी दिवस
10 जनवरी, 1975 में भारत के नागपुर शहर में पहला विश्व हिंदी सम्मलेन आयोजित किया गया था. उस दिन से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज तक पोर्ट लुइस, स्पेन, न्यू यॉर्क, जोहान्सबर्ग आदि सहित भारत में विश्व हिंदी सम्मलेन को आयोजित किया जा चुका है. विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए इस साल का थम है - "हिंदी - पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस". (Hindi – Traditional Knowledge to Artificial Intelligence)
हिंदी से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- इंग्लिश (English) और मंदारिन (Mandarin) भाषाओं के बाद हिंदी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.
- साउथ पसिफ़िक ओशिअन जोन (South Pacific Ocean Zone) में फिजी (Fiji) नाम की एक आइलैंड कंट्री है, यहां पर हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है.
- भारत के अलावा मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, फिजी, गुयाना, सूरिनाम, त्रिनिदाद, तिब्बत, भूटान और पाकिस्तान जैसे देशों में कुछ परिवर्तनों के साथ हिंदी बोली और समझी जाती है.
- हिंदी का नाम फ़ारसी शब्द ‘हिन्द’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है सिंधु नदी की भूमि. फ़ारसी बोलने वाले तुर्क जिन्होंने गंगा के मैदान और पंजाब पर आक्रमण किया था उन्हों सिंधु नदी के किनारे बोले जाने वाली भाषा को हिंदी का नाम दिया था.
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हिंदी को जनमानस की भाषा कहते थे. वह चाहते थे कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाया जाएं.
- आज भी दुनिया की सैकड़ों यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाई जाती है और करोड़ो लोग हिंदी बोलते हैं.
- दुनिया की सबसे फेमस डिक्शनरी ऑक्सफ़ोर्ड (Oxford) ने करीब 70 भारतीय शब्दों को अपनी डिक्शनरी में शामिल किया है. जैसे की अरे यार, भेलपुरी, चटनी, अवतार, चीता, गुरु, मंत्र, महाराजा, मुघल, निर्वाण, ठग, बरामदा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST