फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ऐसे लगाते थे लोगों को चूना, मुंबई पुलिस ने 23 के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने नवी मुंबई के वाशी इलाके में पुलिस ने एक मॉल से संचालित किए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दिया है, जिसमें प्रबंधक सहित 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
नवी मुंबई के वाशी इलाके में पुलिस ने एक मॉल से संचालित किए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया तथा इस संबंध में उसके मालिक और मैनेजर सहित 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने खुद को अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया तथा वहां के लोगों को वियाग्रा और सियालिस जैसी दवाएं बेचीं और साथ ही आरोपियों ने लोगों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी ली और उन्हें धोखा दिया.
इतना सामान किया गया बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कॉल सेंटर पर छापेमारी कर वहां से 3.97 लाख रुपये मूल्य की हार्ड डिस्क और बिजली के सामान तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए. साथ ही उन्होने कहा कि आरोपी कुछ सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कॉल करते थे. बता दें कि कॉल सेंटर के मालिक ने कथित तौर पर मुंबई के मलाड स्थित एक व्यक्ति से अमेरिकी लोगों का डेटा खरीदा और कर्मचारियों ने दवाई बेचने के लिए उन लोगों को फोन करने के वास्ते फर्जी नामों का इस्तेमाल किया.
23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई
अधिकारियों ने बताया कि दवाओं की बिक्री से मिली हुई इंकम खारघर इलाके में एक बैंक शाखा में एक भारतीय कंपनी के खाते में जमा की गई थी. इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419, 420 और 34 के साथ-साथ इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि नवी मुंबई पुलिस ने भी शनिवार को नेरुल इलाके में एक मॉल से संचालित हो रहे ऐसे ही फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और उस संबंध में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST