मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पूछा Stop Loss को हिंदी में क्या कहते हैं? Twitter पर आए ऐसे मजेदार रिएक्शन
Hindi Diwas 2022: देश भर में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपने दर्शकों को एक चैलेंज दिया है. उन्होंने मार्कैट में इस्तेमाल होने वाली टर्म Stop Loss की हिंदी पूछी है. अगर आपके पास है सही जवाब तो कीजिए ट्वीट.
Hindi Diwas 2022: हिंदी के चाहने वालों के लिए 14 सितंबर का दिन बेहद खास है. क्योंकि, इसे 'हिंदी दिवस' (Hindi Diwas 2022) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद है दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना. साथ ही हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना भी इसका एक मकसद है. विश्व में जहां भी भारतीय दूतावास हैं, वहां खासतौर पर इस दिन को मनाया जाता है. देशभर के सभी सरकारी कार्यालयों और विश्वविद्यालयों में इसे मनाया जाता है. बता दें कि देश में पहला हिंदी दिवस साल 1953 में मनाया गया था. आज इसे ही सेलिब्रेट करते हुए मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर ने भी मार्केट से जुड़ी टर्म को हिंदी में है.
स्टॉप लॉस को हिंदी क्या कहते हैं?
मार्केट को ट्रैक करने वाले, ट्रेड करने वाले और देखने वालों को पता होता है कि स्टॉक मार्केट में स्टॉप लॉस क्या होता है. Stop Loss, वह मूल्य है जो शेयर मार्केट में ट्रेडर को ज्यादा नुकसान होने से बचाता है. यह ट्रेडर्स के जोखिम को कम कर उन्हें सही समय पर मार्केट से बाहर निकलने की अनुमति देता है. ये तो हुई इसकी परिभाषा. लेकिन, सवाल ये है कि आखिर इस Stop Loss को हिंदी में क्या कहते हैं. अनिल सिंघवी ने दर्शकों से पूछा तो लोगों ने भी ट्वीट कर बताया कि इसकी हिंदी क्या हो सकती है.
स्टॉपलॉस को हिंदी में क्या कहते है? हमे कमेंट में बताएं…#HindiDiwas #hindidivas #HindiDiwas2022 #HindiDiwas @ZeeBusiness pic.twitter.com/C5afelufBq
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 14, 2022
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
अनिल सिंघवी के सवाल पर लोगों ने कई तरह से Stop Loss की हिंदी बताई है. एक यूजर ने इसे हानि रोधक लिखा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे भागने में भलाई बताया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
01:56 PM IST