Makar Sankranti 2023 Date and Timing: कब है मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी? नोट कर लें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Makar Sankranti 2023 Date and Timing: ग्रहों के बदलाव या उदयातिथि के अनुसार अक्सर 14 और 15 जनवरी को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहती है. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति का त्योहार कब मनाया जाएगा.
Makar Sankranti 2023 Date and Timing: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है. इसे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में काफी धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग खिचड़ी का प्रसाद बनाते हैं. वहीं पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ ही दान की परंपरा है. हर साल इस त्योहार को 14 जनवरी के दिन मनाया जाता है, लेकिन ग्रहों के बदलाव या उदयातिथि के अनुसार अक्सर 14 और 15 जनवरी को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहती है. आइए जानते हैं इस साल मकर संक्रांति का त्योहार कब मनाया जाएगा 14 या 15 जनवरी?
मकर संक्रांति 2023 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 45 मिनट पर सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और इस गोचर के बाद ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. उदयातिथि के अनुसार अगले साल मकर संक्रांति यानि खिचड़ी का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. क्योंकि इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मकर संक्रांति 2023 शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है और स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर शाम के 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल मुहूर्त सुबह 7 बजकर 15 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त दान-पुण्य करना बेहद ही शुभ माना जाता है.
मकर संक्रांति का महत्व
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है और इस दिन यदि स्नान के बाद दान किया जाए तो इसका कई गुना अधिक फल मिलता है. यह दिन बेहद ही शुभ होता है क्योंकि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलन करते हैं और इस दिन शुक्र ग्रह का भी उदय होता है. इस दिन स्नान करते समय काले तिल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी समाप्त होते हैं.
10:09 AM IST