मकर सक्रांति पर रेलवे की श्रद्धालुओं को सौगात, गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेला के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Makar Sakranti Special Train: मकर सक्रांति के मौके पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला लगाया जाता है. इसके लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जानिए ट्रेनों का टाइम टेबल.
Makar Sakranti Special Train: मकर सक्रांति के मौके पर हर साल गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला लगाया जाता है. इसमें श्रद्धालु देश के अलग-अलग कोने से इसमें हिस्सा लेने आते हैं. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब 05025/05026 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी तथा 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का नौ फेरों में संचलन करने का निर्णय लिया है.गाड़ी संख्या 05016/05015 में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 तथा में एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे.
Makar Sakranti Special Train: गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 05025 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 21 जनवरी, 2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 18.40 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल 18.57 बजे, मानीराम से 19.17 बजे, कौड़िया जंगल से 19.24 बजे, पीपीगंज से 19.50 बजे, रावतगंज से 19.55 बजे, महावनखोर हाल्ट से 20.00 बजे, रामचौरा से 20.25 बजे, कैम्पियरगंज से 20.14 बजे, लोहरपुरवा से 20.25 बजे,
आनन्दनगर से 20.32 बजे, लेहड़ा से 20.41 बजे, बृजमनगंज से 20.48 बजे, उस्का बाजार से 21.09 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.29 बजे, अहिरौली से 21.40 बजे, चिल्हिया से 21.49 बजे, शोहरतगढ़ से 21.58 बजे, महथा बाजार से 22.05 बजे, परसा से
22.14 बजे तथा महादेवा बुजुर्ग से 22.22 बजे छूटकर बढ़नी 23.05 बजे पहुंचेगी.
Makar Sakranti Special Train: बढ़नी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
वापसी यात्रा में 05026 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष 14 से 22 जनवरी, 2024 तक प्रतिदिन बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर महादेवा बुजुर्ग से 05.24 बजे, परसा से 05.41 बजे, महथाबाजार से 05.53 बजे, शोहरतगढ़ से 06.02 बजे, चिल्हिया
से 06.11 बजे, अहिरौली से 06.19 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.39 बजे, उस्का बाजार से 06.55 बजे, बृजमनगंज से 07.16 बजे,
लेहड़ा से 07.27 बजे, आनन्दनगर से 07.48 बजे, लोहरपुरवा से 07.58 बजे, कैम्पियरगंज से 08.10 बजे, रामचौरा से 08.16
बजे, महावनखोर हाल्ट से 08.21 बजे, रावतगंज से 08.26 बजे, पीपीगंज से 08.33 बजे, कौडिया जंगल से 08.40 बजे, मानीराम
से 08.58 बजे तथा नकहा जंगल से 09.20 बजे छूटकर गोरखपुर 09.50 बजे पहुंचेगी.
Makar Sakranti Special Train: नौतनवा-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 21 जनवरी, 2024 तक नौतनवा से 20.00 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 20.09 बजे, नईकोट से 20.16 बजे, भागीरथपुर से 20.22 बजे, लक्ष्मीपुर से 20.31 बजे, झामट से 20.39 बजे, पुरन्दरपुर से 20.44 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 20.50 बजे, आनन्दनगर से 21.07 बजे, लोहरपुरवा से 21.17 बजे, कैम्पियरगंज से 21.27 बजे, रामचौरा से 21.37 बजे, महावनखोर हाल्ट से 21.42 बजे, रावतगंज से 21.47 बजे, पीपीगंज से
21.53 बजे, कौडिया जंगल से 22.00 बजे, मानीराम से 22.08 बजे तथा नकहा जंगल से 22.44 बजे छूटकर गोरखपुर 23.20
बजे पहुंचेगी.
Makar Sakranti Special Train: गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
वापसी यात्रा में 05015 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 12 जनवरी, 2024 तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 02.47 बजे, मानीराम से 02.55 बजे,कौड़िया जंगल से 03.02 बजे, पीपीगंज से 03.11 बजे, रावतगंज
से 03.16 बजे, महावनखोर हाल्ट से 03.21 बजे, रामचौरा से 03.27 बजे, कैम्पियरगंज से 03.35 बजे, लोहरपुरवा से 03.43
बजे, आनन्दनगर से 03.52 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 04.00 बजे, पुरन्दरपुर से 04.06 बजे, झामट से 04.11 बजे, लक्ष्मीपुर से 04.20 बजे, भागीरथपुर से 04.27 बजे, नईकोट से 04.33 बजे तथा बरवाकलां हाल्ट से 04.40 बजे छूटकर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी.
11:11 PM IST