पतंगबाजी में चाइनीज डोर से कट रही गर्दन, जानलेवा खतरे से बचने का तरीका भी जान लीजिए
हर शहर में कुछ घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं कि चाइनीज डोर से गर्दन कटी, जिससे या तो चोटिल की हालत गंभीर हो जाती है या फिर मौत हो जाती है. ऐसे में त्योहारी माहौल पर दुख का साया ना पड़े इसके लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए.
Makar Sankranti: मकर संक्रांति के साथ ही देशभर में पतंगबाजी का माहौल शुरू हो जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग परिवार के सभी सदस्य अपनी छतों पर पतंग उड़ाने और दूसरे की पतंग काटने का आनंद लेते हैं. लेकिन त्योहारी सीजन में बीते कुछ सालों से एक जानलेवा खतरा भी आ गया है. यह चाइनीज डोर के रूप में है. इन दिनों हर शहर में कुछ घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं कि चाइनीज डोर से गर्दन कटी, जिससे या तो चोटिल की हालत गंभीर हो जाती है या फिर मौत हो जाती है. ऐसे में त्योहारी माहौल पर दुख का साया ना पड़े इसके लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए.
पतंगबाजी में जानलेवा दुर्घटना से कैसे बचें?
- बाजार से चाइनीज डोर के बजाए घरेलू मांझा खरीदें. क्योंकि यह बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता.
- अगर गलती से भी चाइना की डोर खरीद लिया है तो उसे बच्चों से दूर रखें. साथ ही इसके नुकसान और खतरे के बारे में बताएं.
- पतंग उड़ाने के दौरान भी खास सावधानी रखें. क्योंकि सामान्य डोर में भी कई बार कांच का मिश्रण होता है, जो नुकसान पहुंचा सकता है.
- बड़े कोशिश करें कि वे बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाएं. इससे बच्चों को किस प्रकार के मांझे का प्रयोग करना इसे समझाएं. साथ रहकर ध्यान रखें.
- पतंग के कहीं उलझने या टकराने पर उसे खींचने का प्रयास न करें. क्योंकि इससे जुड़ी चीजों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा हाथ में भी चोट लग सकती है.
- सबसे जरूरी बात यह है कि सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर पतंग उड़ाएं. इस बात का भी खास ख्याल रखें कि मांझा किसी को छू न सके.
चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगा है बैन
दान-पुण्य का पर्व मकर संक्रान्ति पर पतंगबाजी को लेकर लोगों के उत्साह में कोई खलल न हो इसके लिए सरकार चाइनीज मांझे पर बैन लगा दिया है. इसके बावजूद इसकी बिक्री होती रहती है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
06:40 PM IST