Karnataka Election 2023: कर्नाटक में ही नहीं है सरकार बदलने का रिवाज, इन राज्यों में भी बारी-बारी से बदलती रही है सत्ता
Karnataka Election 2023 Updates: कर्नाटक में पिछले 38 सालों से सत्ता बदलने का ट्रेंड रहा है. इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजों से यही संकेत मिल रहा है कि रिवाज कायम रह सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कर्नाटक की तरह और किन राज्यों में बारी-बारी से सरकार बदलने का रिवाज है.
कर्नाटक में ही नहीं है सरकार बदलने का रिवाज, इन राज्यों में भी बारी-बारी से बदलती रही है सत्ता
कर्नाटक में ही नहीं है सरकार बदलने का रिवाज, इन राज्यों में भी बारी-बारी से बदलती रही है सत्ता
Karnataka Assembly Election 2023 Exit Polls: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने में बस एक ही दिन बाकी रह गया है. 13 मई शनिवार को नतीजे सबके सामने होंगे. यानी ये स्पष्ट हो जाएगा कि कर्नाटक में इस बार किसकी सरकार बनेगी. कर्नाटक की सियासत में पिछले 38 सालों से ये संयोग रहा है कि यहां हर बार सत्ता बदलती रही है. लोग अब इसे कर्नाटक के रिवाज (Karnataka Government Trend) के तौर पर देखते हैं. मौजूदा समय में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार है.
वहीं चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच है. ऐसे में लोग मान रहे हैं कि इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे (Karnataka Assembly Election 2023 Exit Polls) भी यही संकेत दे रहे हैं. हालांकि सटीक परिणाम तो 13 मई को पता चलेंगे. लेकिन आज आपको बताते हैं कि सत्ता बदलने का रिवाज कर्नाटक के अलावा और किन-किन राज्यों में है.
हिमाचल प्रदेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हर बार के चुनाव में सरकार बदलने का ट्रेंड हिमाचल प्रदेश में भी है. सत्ता बदलने का रिवाज इस राज्य में 1985 से चला आ रहा है. 1985 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इसके 5 साल बाद यानी 1990 में चुनाव हुए तो भाजपा राज्य की सत्ता में आई. इसके बाद 1993 में चुनाव हुए और कांग्रेस की सत्ता आई. 1998 में एक बार फिर भाजपा ने वापसी की. 2003 में कांग्रेस, 2007 में भाजपा, 2012 में कांग्रेस और 2017 भाजपा सत्ता में लौटी. अब एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हैं.
राजस्थान
हिमाचल प्रदेश की तरह राजस्थान में भी बारी-बारी से सत्ता बदलती रही है. ये ट्रेंड वहां साल 1993 से चला आ रहा है. 1990 के बाद 1993 में ये आखिरी मौका था जब राजस्थान में भाजपा ने वापसी की थी और भैरव सिंह शेखावत लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद ऐसा कभी नहीं हुआ. 1998 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देकर सत्ता हासिल की और अशोक गहलोत सीएम बने. 2003 में हुए चुनाव में भाजपा सत्ता में आयी, इसके बाद 2008 में कांग्रेस, 2013 में भाजपा, 2018 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी. मौजूदा समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. इस साल राजस्थान में फिर से चुनाव होने हैं, ऐसे में अगर रिवाज कायम रहा तो राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है.
इन राज्यों में इसी साल होने हैं चुनाव
साल 2023 राजनीति के लिहाज से बेहद खास साल है. इस साल कर्नाटक के अलावा त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, कर्नाटक, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कर्नाटक चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही काफी खास है. बीजेपी के सामने दक्षिण भारत में अपने इकलौते दुर्ग को बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस के लिए कर्नाटक की सत्ता एक संजीवनी की तरह है. यही वजह है कि ज्यादातर लोगों को कर्नाटक के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है.
12:27 PM IST