सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आएंगे कपिल देव, 'थलाइवा' ने ट्वीट कर दिया ये अपडेट
थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की लाल सलाम फिल्म में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी स्क्रीन को शेयर करते हुए दिखेंगे. इसको लेकर खुद रजनीकांत ने ट्वीट किया है.
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आएंगे कपिल देव, 'थलाइवा' ने ट्वीट कर दिया ये अपडेट
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आएंगे कपिल देव, 'थलाइवा' ने ट्वीट कर दिया ये अपडेट
सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म लाल सलाम इन दिनों सुर्खियों में है. इसका कारण है कि फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्य रजनीकांत कर रही हैं. कुछ समय पहले जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, तो रजनीकांत के फैन्स के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है.
थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की इस फिल्म में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी स्क्रीन को शेयर करते हुए दिखेंगे. इसको लेकर खुद रजनीकांत ने ट्वीट किया है. साथ ही कपिल देव के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है.
It is my honour and privilege working with the Legendary, most respected and wonderful human being Kapildevji., who made India proud winning for the first time ever..Cricket World Cup!!!#lalsalaam#therealkapildev pic.twitter.com/OUvUtQXjoQ
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 18, 2023
क्या लिखा ट्वीट में
रजनीकांत ने जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसे देखकर ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि क्रिकेटर ने रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'लाल सलाम' के सेट का दौरा किया है. तस्वीर को साझा करते हुए रजनीकांत ने लिखा कि 'महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिलदेवजी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतकर गौरवान्वित किया.'
पोस्ट के बाद फैन्स हुए उत्साहित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजनीकांत की इस पोस्ट के बाद से फैन्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कपिलदेव इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. अगर ये सच साबित होता है तो फैन्स के लिए दो दिग्गज लोगों को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना काफी रोचक होगा. 'लाल सलाम' के सेट से कपिल देव ने भी रजनीकांत के साथ की एक तस्वीर को शेयर किया है और रजनीकांत के साथ समय बिताने की सराहना की है.
बता दें कि फिल्म 'लाल सलाम' की रिलीज की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान देने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:44 AM IST