क्रिकेट में नई 'चोकर्स' बनी टीम इंडिया, 2013 के बाद नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट, नॉकआउट स्टेज में 7 बार मिली हार
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया (Team India) को कपिल देव ने 'चोकर्स' बताया है.
क्रिकेट में नई 'चोकर्स' बनी टीम इंडिया, 2013 के बाद नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट, नॉकआउट स्टेज में 7 बार मिली हार (BCCI)
क्रिकेट में नई 'चोकर्स' बनी टीम इंडिया, 2013 के बाद नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट, नॉकआउट स्टेज में 7 बार मिली हार (BCCI)
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर काफी नाराज हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया (Team India) को कपिल देव ने 'चोकर्स' बताया है. बताते चलें कि खेल की दुनिया में चोकर्स (Chokers) ऐसी टीमों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बड़े और अहम मैचों में हार जाती है. आपको बता दें कि टीम इंडिया पिछले 6 विश्व कप टूर्नामेंट में 5वीं बार नॉकआउट स्टेज में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है.
टूर्नामेंट में काफी करीब आकर हार रही है टीम इंडिया
कपिल देव ने एक हिंदी न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें पहले जश्न मनाने का मौका दिया है. लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं. ये ठीक है. इस बात से कोई इंकार नहीं है करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं.’’
एक मैच के आधार पर ज्यादा आलोचना अच्छी नहीं
साल 1983 में भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने कहा कि क्रिकेट फैन्स को सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि टीम इंडिया ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर बहुत ज्यादा आलोचनात्मक नहीं हो सकते. ’’
भारत ने साल 2013 में जीता था आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कपिल देव ने कहा, ‘‘देखिए, अब जब मैच खत्म हो गया है तो ये ठीक नहीं है कि हम भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कड़ी आलोचना करें. वे अच्छा नहीं खेले और आलोचना जायज है. लेकिन जहां तक इस मैच की बात है तो इंग्लैंड ने पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला.’’ बताते चलें कि भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. उस समय भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
2013 के बाद 7 बार टूर्नामेंट जीतने से चूका भारत
साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल में हारी, वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में हारी, टी20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में हारी, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में हारी, वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में हारी और अब टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भी हार गई.
01:02 PM IST