World Cup Facts 1983: पैसे बचाने के लिए खुद कपड़े धोते थे कपिल देव, जानिए कितनी थी टीम इंडिया की मैच फीस
World Cup 1983 Facts: विश्वकप 1983 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ था. जानिए कितनी मिलती थी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस.
World Cup 1983 Facts: क्रिकेट का महाकुंभ विश्वकप 2023 चंद दिनों की दूरी में है. भारत दो बार- साल 1983 और साल 2011 विश्व विजेता बना था. साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान में वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप की ट्रॉफी उठाई थी. भारतीय क्रिकेट के लिए 1983 विश्वकप एक गेम चेंजर साबित हुआ. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी विश्वकप के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में पैसा आना शुरू हुआ. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि विश्वकप खेलने गई टीम को कितनी मैच फीस मिलती थी. यही नहीं, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पैसा बचाने के लिए अपने कपड़े खुद धोया करते थे.
World Cup 1983 Facts: पांच लाख रुपए में खरीदी थी प्रूडेंशियल कंपनी ने स्पॉन्सरशिप
विश्व कप 1983 की स्पॉन्सरशिप इंश्योरेंस कंपनी प्रूडेंशियल के पास थी. प्रूडेंशियल कंपनी ने इसकी स्पॉन्सरशिप पांच लाख पाउंड्स में खरीदी थी. वहीं 11 लाख 95 हजार पाउंड्स के टिकट्स बिके थे. इस विश्वकप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. जिम्बाब्वे ने पहली बार विश्वकप में हिस्सा लिया था. कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की थी. 1983 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को 2100 रुपए का भुगतान किया जाता था. इसमें 1500 रुपए मैच फीस होती थी. वहीं, 600 रुपए दैनिक भत्ता हुआ शामिल था.
World Cup 1983 Facts: खुद कपड़े धोते थे कपिल देव, विश्वकप जीतने के बाद इस बात की थी टेंशन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपनी मैच फीस बचाने के लिए अपने कपड़े खुद धोया करते थे. कपिल देव ने फिल्म 83 के क्लाइमैक्स में बताया था कि जिस दिन उन्होंने वर्ल्ड कप का फाइनल जीता पूरी रात सेलिब्रेशन हुआ. शराब की बोतलें खोली जा रही थी. हालांकि, टूर्नामेंट का आखिरी मैच था और सभी खिलाड़ियों के पैसे खत्म हो गए थे. ऐसे में उन्हें चिंता सता रही थी कि इसका बिल कौन देगा. कपिल देव कहते हैं कि आज तक कोई नहीं जान पाया कि वह बिल किसने दिया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विश्वकप 1983 जीतने के बाद जब टीम इंडिया भारत लौटी तो बीसीसीआई के पास उन्हें इनाम देने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने लता मंगेशकर से कहा कि वह नई दिल्ली में एक म्यूजिकल प्रोग्राम करें ताकि पैसे जुटाए जा सके. 17 अगस्त को लता मंगेशकर ने खास शो किया था. इस म्यूजिकल शो से 20 लाख रुपए जुटाए गए. ये पैसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिए गए.
08:10 PM IST