IRCTC लेकर आया किफायती पैकेज, अयोध्या से लेकर बैद्यनाथ-गंगासागर तक घुमाएगा...टिकट, खाना और रुकना सबकुछ शामिल
IRCTC Tour Package- अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. 9 रात और 10 दिनों के इस पैकेज में आपको अयोध्या-वाराणसी से लेकर बैद्यनाथ-गंगासागर तक 8 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. 9 रात और 10 दिनों के इस पैकेज में आपको अयोध्या-वाराणसी से लेकर बैद्यनाथ-गंगासागर तक 8 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज में ट्रेन के टिकट से लेकर खाना और रुकने का भी खर्च शामिल है. पैकेज की शुरुआत आगरा से होगी. 25 अप्रैल को भारत गौरव ट्रेन आगरा कैंट से चलाई जाएगी जो 4 मई को वापसी करेगी. जानिए इस पैकेज से जुड़े अन्य डीटेल्स.
17,500 रुपए से शुरू है पैकेज
पैकेज का नाम PURI KOLKATA GANGASAGAR YATRA है और कोड NZBG33 है. पैकेज की शुरुआत 17,500 रुपए से है. इसमें तीन कैटेगरी दी गई हैं कंफर्ट, स्टैंडर्ड और इकोनॉमी. इसमें कंफर्ट को चुनने पर आपको सेकंड AC में और स्टैंडर्ड की कैटेगरी चुनने पर थर्ड AC कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा. वहीं इकोनॉमी में स्लीपर क्लास की जर्नी शामिल है. कैटेगरी के हिसाब से पैकेज का प्राइस भी अलग-अलग है.
इन 8 जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
9 रात और 10 दिनों के पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी. इस दौरान 8 जगहों अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोलकाता, कोणार्क, पुरी, वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा के दौरान गया का विष्णुपद मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर,गंगा सागर, कोलकाता काली मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और इन शहरों के तमाम अन्य स्थानीय मंदिरों में घूमने का मौका मिलेगा.
इन स्टेशनंस से यात्री हो सकते हैं सवार
- आगरा कैंट
- ग्वालियर
- वीरांगना लक्ष्मीबाई
- उरई
- कानपुर
- लखनऊ
- अयोध्या कैंट
- बनारस
ऐसे कराएं बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप भी पैकेज को बुक कराना चाहते हैं तो फटाफट इसकी वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं और बुकिंग करवा सकते हैं. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ पर बेस्ड है. अधिक जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
04:07 PM IST