Miniratna Railway PSU ने दी 200% डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा
IRCTC Q2 Results: मिनिरत्न रेलवे पीएसयू IRCTC का सितंबर तिमाही में मुनाफा चार फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. साथ ही कंपनी ने 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
IRCTC Q2 Results: रेलवे की मिनिरत्न पीएसयू IRCTC ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में चार फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक IRCTC ने निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड की सौगात भी दी है. साथ ही रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. रेलवे पीएसयू का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुआ है.
IRCTC Q2 Results: चार रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
IRCTC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर चार रुपए प्रति शेयर (200%) अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. रेलवे पीएसयू ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट गुरुवार 14 नवंबर तय की है. सितंबर तिमाही में IRCTC का मुनाफा सालाना आधार पर 395.21 करोड़ रुपए से बढ़कर 416.51 करोड़ रुपए हो गया है. पहली छमाही में IRCTC का मुनाफा 759.59 करोड़ रुपए से बढ़कर 826.10 करोड़ रुपए हो गया है.
IRCTC Q2 Results: सात फीसदी बढ़कर 1064 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में IRCTC का रेवेन्यू सात फीसदी बढ़कर 1063.9 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 992.40 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 1039.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 1123.77 करोड़ रुपए हो गया है. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 644.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 707.25 करोड़ रुपए हो गया है.
IRCTC Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 21.37 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
IRCTC का शेयर सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1.89% या 15.75 अंक टूटकर 816.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.01 % या 16.75 अंक की गिरावट के साथ 815 रुपए पर बंद हुआ है. IRCTC का 52 वीक हाई 1,138.90 रुपए और 52 वीक लो 649.70 रुपए है. IRCTC के शेयर में इस साल 8.62% की गिरावट आ चुकी है. पिछले छह महीने में IRCTC का शेयर 20.27% टूट चुका है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 21.37% रिटर्न दिया है.
07:34 PM IST