Happy Women’s Day 2024: इस खास मौके पर 'गृह लक्ष्मी' को दें ये स्पेशल गिफ्ट, होगा फाइनेंशियल फ्यूचर ब्राइट
International Women’s Day 2024: बहन, पत्नी, बेटी और मां के तौर पर आपके जीवन में भी ऐसी कुछ महिलाएं होंगी जिन्होंने आपके जीवन के लिए काफी कुछ किया होगा. ऐसी खास महिलाओं को महिला दिवस के दिन आप भी बेहद खास फील करवा सकते हैं. जानिए वुमन्स डे के बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज.
Women's Day Financial Gift Ideas: कहा जाता है कि जब एक पुरुष शिक्षित होता है तो सिर्फ एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक स्त्री शिक्षित होती है, तो एक पीढ़ी शिक्षित होती है. बच्चे को जन्म देने से लेकर उसमें संस्कार के बीज डालने और उसके व्यक्तित्व का निर्माण करने तक, एक महिला का बहुत बड़ा रोल होता है. यही वजह है कि एक स्त्री की भूमिका परिवार तक ही सीमित नहीं मानी जाती, बल्कि पूरे समाज के निर्माण में उसका अहम रोल होता है.
वहीं आज के समय में तो महिला परिवार को भी संभालती है और हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी चलती है. अपने प्रेम, सेवाभाव और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महिला परिवार के सभी लोगों को आपस में जोड़कर रखती है और मकान को घर बनाती है. इन कारणों से ही भारतीय समाज में स्त्रियों को 'लक्ष्मी' कहा जाता है. आपके भी घर में भी बहन, पत्नी, बेटी और मां के तौर पर ऐसी 'गृह लक्ष्मी' होंगी. इस बार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर अपने जीवन की इन खास महिलाओं को कुछ ऐसे गिफ्ट्स दें, जो उनके फाइनेंशियल फ्यूचर ब्राइट करें और दिल से उन्हें शुक्रिया कहें.
SSY
अगर आप एक बेटी के पिता हैं और बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम को महिला दिवस के दिन शुरू करवा सकते हैं. इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. आप अपनी जेब के हिसाब से इतना पैसा हर साल उसके लिए जमा कर सकते हैं, जिससे उसके बड़े होने तक एक बड़ी राशि जमा हो जाए. SSY में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल में ये मैच्योर होती है. इस स्कीम के जरिए बेटी के नाम से जमा रकम को आप उसकी हायर स्टडीज या शादी वगैरह में खर्च कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
FD
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
अगर आप एकमुश्त रकम खर्च कर सकते हैं, तो एक निश्चित अमाउंट की एफडी भी आप अपने जीवन की खास महिला के नाम से फिक्स कर सकते हैं. महिलाओं के लिए सरकार की ओर से महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) योजना भी चलाई जाती है. इसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आप चाहें तो दो साल के लिए इस स्कीम में उनके नाम से रकम फिक्स करवा सकते हैं. मैच्योर होने के के बाद इस रकम को वो महिलाएं अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकती हैं.
SIP
परिवार की महिला को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए आप महिला दिवस के दिन उनके लिए SIP भी शुरू कर सकते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. इसमें आप 500 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. SIP पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के साथ ब्याज अच्छा मिल जाता है. लंबे समय की एसआईपी में औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. ऐसे में इस स्कीम के जरिए उनके फ्यूचर के लिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकते हैं.
सोने की ज्वेलरी
अगर आप इस तरह का कोई गिफ्ट नहीं देना चाहते तो अपने जीवन की खास महिला के लिए सोने की कोई ज्वेलरी भी खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. महिलाएं हमेशा गहनों की शौकीन होती है. इसके अलावा सोने का गहना सिर्फ श्रंगार तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि ये एक जमा पूंजी की तरह है, जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती रहती है. मुश्किल समय में इन गहनों की मदद से पैसों का इंतजाम किया जा सकता है. ऐसे में आप परिवार की गृह लक्ष्मी को गहने गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं.
LIC पॉलिसी
LIC आधार शिला स्कीम वगैरह ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जो खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार की गई हैं. ऐसे में आप उनकी उम्र और जरूरत के हिसाब से एलआईसी की किसी स्कीम को उनके लिए खरीद सकते हैं और महिला दिवस के दिन उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं. इसमें हर महीने आप ही प्रीमियम भरें. मैच्योरिटी के बाद जब एकमुश्त अमाउंट उनके हाथ आएगा तो वे बहुत खुश होंगी और भविष्य में इस रकम को अपने लिए या परिवार के लिए अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकेंगी.
11:12 AM IST