Women's Day के मौके पर ब्रिटानिया मैरीगोल्ड ने लॉन्च किया HerStore, महिला उद्यमियों को मिलेगा सहारा
Women's Day के मौके पर ब्रिटानिया मैरीगोल्ड ने महिला उद्यमियों को सपोर्ट करने के लिए HerStore को लॉन्च किया है. यह महिला सेलर्स को कई सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.
बिस्किट बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया मैरीगोल्ड ने महिला दिवस के अवसर पर HerStore को लॉन्च किया है. यह एक यूनिक डिजिटल इकोसिस्टम स्टार्टअप है जो वुमन एंटरप्रेन्योर के लिए है. कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म को महिला उद्यमी के सपोर्ट और ग्रोथ के लिए डेवलप किया है. HerStore एक मार्केट प्लेस की तरह है जहां महिला उद्यमियों को प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज बेचने का मौका मिल रहा है.
महिला सेलर्स को कई चार्ज नहीं लगेगा
HerStore मार्केट प्लेस पर बेचने पर सेलर्स को कोई कॉस्ट नहीं लगेगा. महिला उद्यमियों के लिए यह फ्री प्लैटफॉर्म है. यहां सेलर्स को बड़ा कस्टमर्स बेस मिल जाएगा जिसका फायदा मिलेगा. HerStore टीम के साथ समय-समय पर सपोर्ट और गाइडेंस भी मिलेगा. यहां पर महिला उद्यमी यूनिक प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज सेल कर सकती हैं.
महिलाओं को सशक्त करने में निभाएं भूमिका
HerStore पर खरीदने की बात करें तो बायर्स को यूनिक प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज का लाभ मिलेगा. महिलाओं को सशक्त बनाने में भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है. लिस्टिंग चार्ज शून्य है. इसका मतलब 100% पैसा सेलर्स को जाएगा.
09:04 PM IST