आज एक्सपर्ट्स के 5 पसंदीदा Trading Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Best Trading Stocks: बाजार में ज्यादा हलचल नहीं है. ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स ने आज ट्रेडर्स के लिए इन 5 स्टॉक्स का चयन किया है.
Best Trading Stocks for today.
Best Trading Stocks for today.
Trading Stocks: शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी जा रही है. इस समय निफ्टी 25050 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार में ज्यादा हलचल नहीं है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से यह एक निश्चित दायरे में कारोबार कर रहा है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है औल ग्लोबल फैक्टर्स भी हावी हैं. बाजार के जानकार ऐसे माहौल में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस की राय दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि ट्रेडर्स के लिए जी बिजनेस के एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स को पिक ऑफ-द डे चुना है और इनके लिए टारगेट-स्टॉपलॉस क्या रखना है.
विश्वेश चौहान के स्टॉक
विश्वेश चौहान ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत Bajaj Auto Future में सेल की सलाह दी है. टारगेट 11200 और 10750 रुपए का दिया गया है. 11800 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कैश मार्केट से KEI Industries में खरीद की सलाह है. इससे लिए 5000 रुपए का पहला और 5200 रुपए का दूसरा टारगेट है. 4500 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहले वाले स्टॉक में एक्सपर्ट ने शॉर्ट और दूसरे वाले में लॉन्ग की सलाह है.
अंबरीश बलिगा के स्टॉक
इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने पिक ऑफ-द डे के तहत Bata India में खरीद की सलाह दी है. यह फुटवियर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शानदार है. लॉन्ग टर्म के लिए 1900 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 1440 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 1725 रुपए और लो 1270 रुपए है.
कुणाल सरावगी के स्टॉक
TRENDING NOW
कुणाल सरावगी ने पिक ऑफ-द डे के तहत Britannia के शेयर में खरीद की सलाह है. 6000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 6200 रुपए का पहला और 6300 रुपए का दूसरा टारगेट है.
सचिन बंसल के स्टॉक
सचिन बंसल ने पिक ऑफ-द डे के तहत Hindustan Aeronautics के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 4485 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 4710 रुपए का टारगेट दिया गया है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है.
सुमित बगड़िया के स्टॉक
सुमित बगड़िया ने पिक ऑफ-द डे के तहत Bharti Airtel के शेयर में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक और सेक्टर में तेजी का मोमेंटम है. 1740 रुपए का पहला और 1750 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 1695 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST