International Nelson Mandela Day: साउथ अफ्रीका के 'गांधी' जिनके विचार हारी बाजी को भी पलटने का दम रखते हैं…
Happy Birthday Nelson Mandela- हर साल 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला का जन्मदिन होता है. ये दिन अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. आज इस मौके पर जानिए नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार.
Nelson Mandela Birthday 2023- रंगभेद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाले नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) को साउथ अफ्रीका का गांधी कहा जाता है. जिस तरह से भारत में लोग प्यार से गांधी जी को बापू कहते हैं, उसी तरह से दक्षिण अफ्रीका में मंडेला को मदीबा कहकर पुकारते हैं, मदीबा यानी पिता के समान. नेल्सन मंडेला ने जीवन भर शांति और रंगभेद के खिलाफ काम किया.
उनके अतुलनीय योगदान के लिए हर साल उनके जन्मदिवस 18 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस (International Nelson Mandela Day) मनाया जाता है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं नेल्सन मंडेला के उन सशक्त विचारों (Nelson Mandela Thoughts and Teachings) के बारे में जो व्यक्ति को सकारात्मकता से भरने की ताकत रखते हैं और हारी हुई बाजी को भी पलट सकते हैं.
- हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा यह याद रखना चाहिए कि सही करने के लिए समय हमेशा परिपक्व होता है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- मैंने सीखा कि साहस भय की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि उस पर विजय है. बहादुर वह नहीं है जिसे डर नहीं लगता, बल्कि वह है जो उस डर को जीत लेता है.
- मैं अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ हमेशा के लिए सोना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि जो पीछे रह जाते हैं, वे यह कहें कि इस व्यक्ति ने अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है.
- मनुष्य की अच्छाई उस लौ के समान है जिसे छुपाया तो जा सकता है, लेकिन कभी बुझाया नहीं जा सकता.
- मैं कभी असफल नहीं होता, मैं या तो जीतता हूं या फिर सीखता हूं.
- मुक्त होने का अर्थ केवल अपनी जंजीरों को तोड़ना नहीं है, बल्कि इस तरह से जीना है जो दूसरों की स्वतंत्रता का सम्मान करे और उसे बढ़ाए.
- मुझे सफलताओं से मत आंकिए. बल्कि जितनी बार गिरा हूं और गिरकर उठा हूं उस बल पर आंकिए.
- हमारे बच्चे वह चट्टान हैं जिस पर हमारा भविष्य बनेगा, एक राष्ट्र के रूप में हमारी सबसे बड़ी संपत्ति. वे हमारे देश के नेता होंगे, हमारे राष्ट्रीय धन के निर्माता होंगे, जो हमारे लोगों की देखभाल और रक्षा करेंगे.
- एक बड़ी पहाड़ी पर चढ़ने के बाद ही पता चलता है कि और भी बहुत सी पहाड़ियां चढ़नी बाकी हैं.
07:00 AM IST